वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष अपनी कार्ययोजना शीघ्र करें तैयार अन्यथा होगी कार्यवाहीः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में वर्चुअल मीट के माध्यम से वृक्षारोपण व गौशाला की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम आने वाले माह में वृक्षारोपण के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विभागों को लक्ष्य पहले ही दे दिया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष अपनी कार्य योजना शीघ्र- अतिशीघ्र वन विभाग को उपलब्ध करायें.

अमन यात्रा कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में वर्चुअल मीट के माध्यम से वृक्षारोपण व गौशाला की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम आने वाले माह में वृक्षारोपण के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी विभागों को लक्ष्य पहले ही दे दिया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष अपनी कार्य योजना शीघ्र- अतिशीघ्र वन विभाग को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि गढ्ढे खोदने का लक्ष्य 25 जून तक था, परन्तु अभी तक ज्यादातर विभाग गढ्ढे खोदने का कार्य पूर्ण नही कर पाये है, ऐसे में सभी विभाग किसी भी स्थिति में 30 जून तक गढ्ढे खोदने का कार्य पूर्ण करायें। सभी खण्ड विकास अधिकारी इसकी प्रगति की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपेगे, आगे उन्होंने कहा कि 1 से 7 जुलाई तक वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान पूरे जनपद में चलाया जायेगा, सभी विभाग इसमें बढ़-चढ़कर अपनी जिम्मेदारी निर्वाहन करें, उन्होंने कहा कि जहां-जहां नन्दन वन, ग्राम वन, आयुष वन लगने है, उन स्थानों को चिन्हित कर वन विभाग को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि हमें तालाबों के आस-पास, नहरों के किनारें संघन वृक्षारोपण करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभांवित प्रत्येक किसान द्वारा भी एक-एक वृक्ष अवश्य लगवाया जाये। आगे उन्होंने कहा कि हमें न केवल इस वर्ष होने वाले वृक्षारोपण की रिपोर्ट तैयार करनी है बल्कि जो वृक्ष पिछले वर्ष मंे लगाये गये उनकी भी रिपोर्ट तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां पूर्ण कर ले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। तदोंपरान्त जिलाधिकारी द्वारा गौशाला एवं चारा की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि बारिस के समय किसी भी गौशाला में जलभराव की शिकायत नहीं आनी चाहिए, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित कर ले, जहां भी अभी तक गौशाला निर्माण का कार्य पूर्ण नही हुआ है वहां अस्थाई बाड़े का निर्माण शीघ्र कर ले तथा उसमें लगने वाली टीन अच्छी गुणवत्ता की होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में हाईवे या अन्य स्थानों, आवारा पशु न दिखायी दे। आगे उन्होंने हरा चारा तथा नेपियर घास का कई ब्लाकों में नही तैयार होने पर खासी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र हरे चारे का प्रबन्ध करें क्योकि मौसम भी अभी अनुकूल है, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिन गौशालाओं में अभी तक विद्युत कनेक्शन नही हुआ है वहां विद्युत कनेक्शन शीघ्र हो जाये। आगे उन्होंने कैटल कैचर के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि कैटल कैचर की खरीद की प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से शीघ्र पूर्ण की जाये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्ता, वनाधिकारी एके द्विवेदी, पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि ने प्रतिभाग किया।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

6 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

8 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

8 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

8 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

8 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

9 hours ago

This website uses cookies.