वृहद रोजगार मेले का गोरखपुर में आयोजन, करे प्रतिभाग
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोरखपुर राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 03.08.2022 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोरखपुर राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 03.08.2022 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस बृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक कंपनियों, 7000 हजार से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष चयन करने हेतु प्रतिभाग कर रही है।
ये भी पढ़े- थाना इंचार्ज ने पुलिस फोर्स संग किया गस्त, चलाया सघन चेकिंग अभियान
वृहद रोजगार में आईटीआई डिप्लोमा एवं हाई स्कूल से स्नातकोत्तर पास इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले की सेवायोजन पोर्टल WWW.SEWAYOJANUP.NIC.IN पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। सभी नियोजकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पोर्टल पर अपनी रिक्तियों का अधिसूचन कर चयन साक्षात्कार में भाग ले, पोर्टल पर पंजीकृत सभी बेरोजगार अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन कर वृहद रोजगार मेले में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। यह जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी अंजलि शर्मा ने दी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.