वेतन न मिलने पर विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी
बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना और कार्यबहिष्कार की चेतावनी है।

जालौन(उरई),अनुराग श्रीवास्तव। बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना और कार्यबहिष्कार की चेतावनी है।
बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी एवं लाइन मैन को मई और जून माह का वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने एसडीओ कौशलेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि संविदा कर्मचारियों का वेतन इतना नहीं है कि वह उसमें से कुछ बचा सकें। जितना वेतन मिलता है उतने में घर खर्च चलाना ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दो माह का वेतन न मिलने से परेशानियां खड़ी हो गई हैं। लेन देन भी करना है। परिवार भी आर्थिक रूप से परेशान है। पीड़ित संविदा कर्मचारियों ने एसडीओ दो दिन में वेतन दिलाने की मांग की है। वेतन न मिलने पर संविदा कर्मचारियों ने 11 जुलाई दिन सोमवार से धरना पर बैठने और संपूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में सामीर, धर्मेंद्र, संदीप सिंह, राकेश कुमार, दीपक कुमार, आलोक कुमार, राजेंद्र प्रसाद, विनय परिहार, रज्जाक हुसैन, कमलेश कुमार, रामनरेश, मुजफ्फर अली आदि शामिल रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.