वैल्यू एडेड कोर्स में दी गई शोध की जानकारियां
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के शिक्षा विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स का आयोजन किया गया। इस वैल्यू एडेड कोर्स का विषय ’कॉमन एरर इन रिसर्च’ रहा।

कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के शिक्षा विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स का आयोजन किया गया। इस वैल्यू एडेड कोर्स का विषय ’कॉमन एरर इन रिसर्च’ रहा। इस विषय पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ०प्रशांत शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को रिसर्च और उससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उन्होंने रिसर्च के दौरान होने वाली सामान्य त्रुटियों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि सामान्य त्रुटियां जैसे समस्या की सही पहचान न करना, शोध क्षेत्र का सही से निर्धारण न करना, उचित सैंपल साइज, शोध उपकरण का सही से निर्माण न करना तथा डाटा संकलन में होने वाली सामान्य गलतियों के बारे में जानकारी होने से शोध कार्य की गुणवत्ता बढ़ती है। शोध कार्य को कैसे बेहतर बनाया जाए, अलग-अलग स्त्रोत को कैसे जांच और परख सकते हैं इसके टिप्स भी छात्र-छात्राओं को दिए। इस दौरान डॉ० विमल सिंह, डॉ० रत्नर्तु, प्रिया तिवारी तथा विभिन्न् विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.