G-4NBN9P2G16
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के सैदलीपुर गांव में आदर्श वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में तथा स्वर्गीय राजनारायण सचान,स्वर्गीय राजेंद्र सिंह सचान व स्वर्गीय अजीत सचान प्रवक्ता पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरौर की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मुकाबले में अर्मापुर कानपुर ने आगरा की टीम को पराजित कर जीत का खिताब दर्ज किया।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा मौजूद लोगों को संबोधन किया गया।विकासखंड के सैदलीपुर गांव में आदर्श वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।पहला सेमीफाइनल मैच आगरा व पटेल क्लब बरौर टीमों के मध्य खेला गया।आगरा की टीम ने पटेल बरौर की टीम को 21.19,22.20 तथा 21.19 से पटखनी देकर फाइनल मैच में प्रवेश किया।दूसरा सेमी फाइनल मैच मदनपुर व अर्मापुर कानपुर टीमों के मध्य खेला गया।
मुकाबले में अर्मापुर कानपुर की टीम ने मदनपुर की टीम को पराजित कर फाइनल मैच में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। तत्पश्चात फाइनल मुकाबला अर्मापुर कानपुर व आगरा टीमों के मध्य खेला गया।मुकाबले में अर्मापुर कानपुर की टीम ने आगरा की टीम को 25.21 तथा 25.17 से पटखनी देकर फाइनल मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।मैच में कमेंट्रेटर की भुमिका नृपेंद्र सचान,सूर्यकांत मिश्रा,नागेश सचान तथा तालिब ने निभाई वहीं स्कोरर की भूमिका हर्ष ने निभाई। इस अवसर पर दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता के दौरान आए हुए विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया साथ ही पांच पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।
वहीं प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,जिला मंत्री डिंपल सचान,डॉक्टर सोनेलाल सचान ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल खेलने से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है।खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।इस मौके पर पूर्व शिक्षक राधेश्याम कटियार,सर्वेंद्र सचान,अनिल सचान,निशांत सचान,सुरजीत सचान,दलजीत सचान,सत्येंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.