व्यापारी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र से मदद मांगी
पुखरायां के व्यापारी नितेश ओमर ने विगत 2 माह पूर्व हुई चोरी की घटना से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र को अवगत कराया। लगभग 50 लाख की चोरी होने के बावजूद पुलिस द्वारा कई आश्वासन दिए गए, लेकिन घटना का खुलासा नहीं हुआ।
- पुलिस की नाकामी: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के बावजूद चोरों को पकड़ने में अभी तक सफलता नहीं पाई है।
- मुकुंद मिश्र ने डीजीपी और मुख्यमंत्री से इस मामले को उठाने का आश्वासन दिया।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: पुखरायां के व्यापारी नितेश ओमर ने विगत 2 माह पूर्व हुई चोरी की घटना से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र को अवगत कराया। लगभग 50 लाख की चोरी होने के बावजूद पुलिस द्वारा कई आश्वासन दिए गए, लेकिन घटना का खुलासा नहीं हुआ। सीसीटीवी कैमरों से चोरों की फोटो भी पुलिस को मिल चुकी थी।
इसको लेकर पहले पुखरायां के स्टेशन तिराहे पर व्यापारी के समर्थन में एक बड़ा धरना हुआ था, लेकिन पुलिस द्वारा 1 सप्ताह का और समय मांगा गया। हालांकि, उस समय सीमा के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई।
दिनांक 11 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अकबरपुर में हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कानपुर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पुखरायां नगर अध्यक्ष अमित मिश्र ने व्यापारी नितेश ओमर की बात माननीय प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्र जी से करवाई। प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को डीजीपी और मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे और एक सप्ताह के अंदर मामले में कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को रखा जाएगा और व्यापारी के हितों की सुरक्षा की जाएगी।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना पर चर्चा भी की। बाद में व्यापारी नितेश ओमर ने जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल से मुलाकात की और कार्यवाही को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। इस बैठक में जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, पुखरायां नगर अध्यक्ष अमित मिश्रा, महामंत्री ध्रुव ओमर, युवा जिला उपाध्यक्ष अभिनव बंसल, प्रवक्ता शानू वर्मा, विवेक मिश्रा, शैलेन्द्र द्विवेदी, विनोद गुप्ता, राजेंद्र सिंह, कृष्णा ओमर, दिलीप कुमार उपस्थित रहे।