शक्ति ग्राम सभा संगठन का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
मलासा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत अकोडी स्थित पंचायत भवन में एडीओ (आईएसबी) की अध्यक्षता में शक्ति ग्राम सभा संगठन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर कनक प्रेरणा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया वहीं कार्यक्रम में ललितपुर जनपद की सीनियर सी आर पी सपना राजा देवी राजा ने भी वहां मौजूद महिलाओं को कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।

पुखरायां, अमन यात्रा। मलासा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत अकोढ़ी स्थित पंचायत भवन में एडीओ (आईएसबी) की अध्यक्षता में शक्ति ग्राम सभा संगठन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर कनक प्रेरणा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया वहीं कार्यक्रम में ललितपुर जनपद की सीनियर सी आर पी सपना राजा देवी राजा ने भी वहां मौजूद महिलाओं को कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। बुधवार को विकासखंड के अकोढ़ी स्थित पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मौजूदगी में शक्ति ग्राम संगठन का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन विकासखंड के एडीओ आई एस बी विमल सचान ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में 11 स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारियों ने प्रतिभाग लिया. वहीं इस अवसर पर कनक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस अवसर पर एडीओ आई एस बी विमल सचान ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि समूह के माध्यम से हम अपना स्वरोजगार अपनाकर समाज में अपनी पहचान बना सकते है.
ये भी पढ़े – बाढ़ नियंत्रण कन्ट्रोल रूम संचालित, बाढ़/अन्य आपदा हेतु करें सम्पर्क
वहीं इस अवसर पर कनक प्रेरणा सेवा समिति के पदाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने भी महिलाओं को स्वरोजगार संबंधी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें स्वयं आगे आना होगा तथा आजीविका वृद्धि के विषय में भी विस्तार से बताया वहीं इस अवसर पर समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने हेतु ललितपुर जनपद से आईं सीनियर सीआरपी सपना राजा देवी राजा ने भी महिलाओं को स्वरोजगार संबंधी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
ये भी पढ़े – दो अज्ञात सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट व गालीगलौज का मामला दर्ज
इस अवसर पर शक्ति मिशन प्रबंधक प्रेम सिंह कनक प्रेरणा सेवा समिति अध्यक्ष लक्ष्मी शुक्ला, पंचायत सचिव सोनू पटेल, ग्राम प्रधान मो नफीस, कनक प्रेरणा सेवा समिति जिला प्रभारी हरी मिश्रा मंडल प्रभारी महेंद्र पाल सिंह राजेश अवस्थी मुदित वर्मा सुशीला देवी अंजू देवी सरोजनी सुनीता आसना खातून पिंकी देवी पूनम कुसुम देवी सहित क्षेत्रीय महिलाएं भी मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.