एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी में पहुंचे Ravi Kishan
वहां रवि किशन ने दूल्हा-दुल्हन के साथ कई फोटोज खिंचवाई.रवि किशन इस दौरान नीले रंग के कुर्ते में नजर आए. जोकि उनपर काफी सूट हो रहा था.

मुंबई,अमन यात्रा : हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी हुई. ये शादी बड़े ही शानदार तरीके से जयपुर में की गई. शादी में बीजेपी सांसद और सुपरस्टार रवि किशन ने भी शिरकत की. और शादी में शुभी शर्मा के साथ खूब मस्ती करते हुए भी नजर आए..

बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार हाल ही में भोजपुरी ऐक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी में पहुंचे.

वहीं एक्ट्रेस शुभी शर्मा के परिवार ने रवि किशन का शानदार स्वागत किया.

शुभी ने रवि किशन को शादी में आने के लिए धन्यवाद भी दिया है.

वहां रवि किशन ने दूल्हा-दुल्हन के साथ कई फोटोज खिंचवाई.रवि किशन इस दौरान नीले रंग के कुर्ते में नजर आए. जोकि उनपर काफी सूट हो रहा था.

वहीं एक्ट्रेस शुभी ने अपनी बहन की शादी में मेहरून कलर का लहंगा पहना था,जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी.

शुभी की बहन भी दुल्हन के रूप में बहुत सुंदर लग रही थी.उन्होंने लाइट कलर का शादी का जोड़ा पहना था.

शुभी के ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

शादी में रवि किशन ने शुभी के साथ जमकर ठुमके लगाए.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.