शत प्रतिशत नामांकन एवं अनिवार्य मतदान के लिए बीएसए ने किया जागरूक
कानपुर देहात। उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़ा मोहम्मदपुर में नवीन सत्र 2024-25 के शुभारंभ पर आयोजित प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने अभिभावकों एवं ग्राम वासियों से अपने बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की

अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात। उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़ा मोहम्मदपुर में नवीन सत्र 2024-25 के शुभारंभ पर आयोजित प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने अभिभावकों एवं ग्राम वासियों से अपने बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी बराबर की शिक्षा का अधिकार है आपके गांव में अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा हेतु परिषदीय विद्यालय स्थित है जिसमें आप अपने सभी बच्चों का नामांकन अवश्य कराएं।
बच्चों के परीक्षा फल विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन को देखकर आपको समझ आ गया होगा कि यहां के शिक्षक बच्चों के लिए कितने समर्पित हैं। इस दौरान पिछले सत्र में अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मयंक पाल राधा यादव श्रद्धा यादव रांची पाल अतुल सौम्या उमंग आदि बच्चों को बीएसए ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार सौंपे। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित ग्राम वासियों को बीएसए द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह एसआरजी अनन्त त्रिवेदी एआरपी नवजोत सिंह यादव ज्योत्सना गुप्ता अजय प्रताप सिंह सत्येन्द्र सिंह मंजुल मिश्र ग्राम प्रधान महेश पाल विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अरविंद सिंह विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक स्मृति तिवारी श्वेता सचान सुधा सचान तजिंदर कौर पंकज यादव राम मिश्रा बाबू सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक श्री बाबू सिंह ने एवं संचालन पूर्व एबीआरसी अरविंद सिंह सेंगर ने किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.