शरद पूर्णिमा की अनोखी शादी: पुखरायां में टेसू और झिझियाँ ने लिए सात फेरे!
गुप्ता और सचान परिवार बने मेजबान: पंडित अखिलेश शुक्ला ने कराया वैदिक रीति से विवाह
पुखरायां। गत वर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर पुखरायां के मुहल्ला विद्यार्थी नगर वार्ड नंबर 19, मीरपुर मिल कॉलोनी में 9वाँ झिझियाँ-टेसू का विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस पारंपरिक समारोह में मीरपुर मिल कॉलोनी की निवासिनी श्रीमती इन्दिरा सचान की झिझियाँ और वहीं के निवासी प्रांजुल सचान के टेसू का विवाह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
गाजे-बाजे के साथ निकली टेसू की बारात
कार्यक्रम की शुरुआत टेसू की बारात के साथ हुई, जिसमें डीजे की संगीत मय ध्वनि, ढोल-ताशे और पटाखों की बुलंद आवाज़ों की धमक रही। एक सैकड़ा से अधिक पुरुष और महिलाओं ने बारात में हिस्सा लिया। बारात मीरपुर मिल कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल के निकट बड़े चक्की से होते हुए पुखरायां के प्रमुख मार्ग पर पहुंची, जहां से उसे बस स्टेशन तक घुमाया गया। वहां से पुनः लौटकर बारात मिल कॉलोनी के अंदर प्रवेश करते हुए प्रमुख गलियों से घूमकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ विवाह
कार्यक्रम स्थल पर पहले से उपस्थित पुखरायां के मालवीय नगर निवासी विद्वान पंडित अखिलेश शुक्ला ने हिंदू रीति-रिवाज के तहत विवाह की रस्में पूरी कराईं। कार्यक्रम आयोजक संदीप गुप्ता (चीनी) और उनकी पत्नी सरस्वती गुप्ता ने टेसू के पैर पूजकर और अन्य आवश्यक रस्में अदा कीं। इसी तरह, कपिल गुप्ता (शिक्षक) और उनकी पत्नी वैशाली गुप्ता ने भी पैर पूजते हुए रस्मों में भाग लिया। पंडित जी ने विधि-विधान के साथ जनातियों और बारातियों के बीच झिझियाँ-टेसू का विवाह संपन्न कराया।
भंडारा और प्रमुख लोगों की उपस्थिति
शरद पूर्णिमा की रात लगभग 11 बजे मीरपुर मिल कॉलोनी स्थित बड़े चक्की के निकट यह 9वाँ विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर भंडारा कार्यक्रम के तहत जनातियों और बारातियों को प्रसाद वितरित किया गया।
झिझियाँ-टेसू विवाह कमेटी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता (चीनी), कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता (परिचालक), तथा मिल कॉलोनी के प्रमुख समाजसेवी नीरज सचान, अनुराग गुप्ता (बउवन), हरबंस प्रताप सिंह, आशीष यादव, नकुल सचान, प्रदीप कुमार गुप्ता (लल्ला), नारायन गुप्ता, समाजसेवी राम औतार शर्मा, देव सचान, आशू गुप्ता, विवेक कुशवाहा, शैलेंद्र सचान, प्रांजुल सचान, अनिल गुप्ता, आदित्य यादव, सुरेंद्र गुप्ता, रामजी गुप्ता, आशीष गुप्ता, साहब सिंह यादव, सागर गुप्ता, अर्पित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुरुष उपस्थित रहे।
महिलाओं में मुख्य रूप से जानकी गुप्ता, वर्तिका गुप्ता, इंदिरा सचान, सरस्वती गुप्ता, प्रेमा गुप्ता, ललित गुप्ता, सुमन सचान, माया गुप्ता, शोभा गुप्ता, पूनम गुप्ता, शांती गुप्ता, स्नेहा गुप्ता सहित दोनों पक्षों के लोग इस आयोजन में शामिल हुए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.