कानपुर देहात में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत कस्बा भोगनीपुर का है

- पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत कस्बा भोगनीपुर का है।खलवा मोहाल निवासी प्रदीप ने बताया कि उसकी बहन पूनम 26 वर्ष की शादी मार्च 2019 में भोगनीपुर कस्बे के अंबेडकर निवासी सालिकराम के पुत्र कुलदीप के साथ हुई थी।सोमवार को पूनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी शोभित कटियार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।घटना की सूचना पर पहुंची मृतका की मां सरोज,पिता रामचन्द्र का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.