चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में शुक्रवार को देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान पर तोड़फोड़ और बवाल के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। दोनों दुकान के संचालकों की तहरीर पर पुलिस ने 60 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करके दबिश देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव के समीप देश और अंग्रेजी शराब की दुकानें संचालित हैं। शराब पीने के बाद शराबियों द्वारा यहां पर आए दिन जमकर उत्पात मचाया जाता है। एक सप्ताह पूर्व इसी दुकानों के समीप मामूली विवाद के बाद लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया था। जिसमें उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
इसके बाद से गांव की महिलाएं और पुरूषों द्वारा दुकानों को अनयत्र ले जाने की मांग चल रही है। लेकिन दुकान संचालक ने इसे अमल में नहीं लाया। जिससे आक्रोशित महिलाओं और युवाओं ने शुक्रवार को दुकान पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान युवाओं ने दुकान में रखी शराब की बोतलें सड़क पर पटककर फोड़ डाली।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। अब इसी मामले में देश और अंग्रेजी शराब की दुकान संचालकों की तहरीर पर अलीनगर पुलिस ने 60 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि 60 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें चिह्नित करने का प्रयास हो रहा है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 16.04.2025 को मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…
कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…
This website uses cookies.