शिवली,अमन यात्रा। शराब ठेके को कस्बे से न हटाये जाने से महिलाओं में आक्रोश बढता चला जा रहा है बीते दिनों महिलाओं ने ज्ञापन सौप कर शराब ठेके को हटाए जाने की मांग की थी लेकिन शराब ठेका ना हटाये जाने से नाराज महिलाओं ने दिन शनिवार को शराब ठेका खोलने से मना कर हाथों में झाड़ू पकड़ कर विरोध प्रदर्शन करने लगी। बीच सड़क पर महिलाओं का तांडव देखते ही भारी हुजूम जमा हो गया। महिलाओं ने शराब ठेका को खोलने से साफ मना कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं से लंबी वार्तालाप करने के बाद शराब ठेका करीब 3 घंटे बाद खोला जा सका आबकारी विभाग व पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर शराब ठेका हटवाएं जाने का आश्वासन देकर शराब ठेका खुलवा कर महिलाओं को शांत कराया।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर शराब ठेका पर महिलाओं ने दिन शनिवार को पहुंच कर जमकर तांडव काटा महिलाओं ने बीते दिन पहले भाऊपुर चौकी प्रभारी भागमल को ज्ञापन सौंपकर भाऊपुर शराब ठेका को कस्बे से हटाए जाने की मांग की थी मांग पूरी ना होने पर महिलाओं ने दिन शनिवार को उत्तेजित होकर शराब ठेका के बाहर झाड़ू डंडे लेकर बैठ गई ।
महिलाओं को उत्तेजित देख दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई । महिलाओं ने शराब ठेका खोलने से साफ मना कर दिया महिलाओं को उग्र देखते हुए सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने किसी की बात ना सुनते हुए शराब ठेका न खोलने की बात अड़ी रही कुछ ही देर बाद आबकरी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं से वार्तालाप करने के बादशराब ठेकों को कस्बे के बाहर हटाए जाने का आश्वासन देकर करीब 3 घंटे बाद शराब ठेका खुलवाया जा सका । बिरवाही कानपुर नगर बॉर्डर पर भाऊपुर कानपुर देहात का शराब ठेका है।
महिलाओं का आरोप है कि शराब ठेका के बाहर अराजक तत्व शराब के नशे में महिलाओं के निकलने पर अभद्र टिप्पणी अश्लील हरकतें करते है जिससे महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। चौकी प्रभारी- भाऊपुर भागमल, सचेंडी हल्का इंचार्ज-दिलीप कुमार, एस आई सत्यवीर , आबकारी निरीक्षक सूर्यकांत ने महिलाओं को शराब ठेका हटवाए जाने का आश्वासन देकर शांत कराया।
इस दौरान महेश्वरी मुन्नी देवी आशा पप्पी पिंकी सिया दुलारी कविता देवी अनीता सुदामा देवी मीना अंकिता देवी कुंती मधु ठाकुर सुंदरी देवी रीता तिवारी संजू लाली यादव अरुण राजेंद्र रसल नीरज बीडीसी मुन्ना लाल यादव रमेश राकेश राजेश गुप्ता मणिकलाल जोगी यादव नीतू सिंह, शैलेश कुशवाहा,छुटकऊ मिश्रा, राजा सिंह,गजेंद्र सिंह, अनिल सिंह,मोनू तिवारी, घनश्याम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
पुखरायां: एक हृदय विदारक घटना में, कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बिदखुरी गांव…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में एग्रीस्टैक…
कानपुर देहात: रूरा थाना क्षेत्र के भंवरपुर गांव में बीती रविवार की रात एक युवक…
पर्थ / एजेंसी : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शानदार शुरुआत की है।…
कालपी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कालपी (जालौन) में कल यानी 26 नवंबर को एक…
उरई, जालौन: जिलाधिकारी द्वारा गुढ़ा-सिमरिया संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 206 लाख रुपये की…
This website uses cookies.