मिशन शक्ति अभियान के तहत जूडो कराटे ब्लैकबेल्ट प्रशिक्षणार्थियों को किया सम्मानित, पहनाई ब्लैकबेल्ट
ठंड से बचाने के चलते गरीब पुरुष महिलाओं को वितरित किए गए कंबल

कानपुर देहात,अमन यात्रा। मिशन शक्ति अभियान के तहत अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ापुर रोड पर सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी सेवा संस्थान में जूडो कराटे प्रशिक्षण पा रहे शिक्षार्थियों व ठंड के चलते वृद्ध महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसबीआई बैंक अधिकारी व समाजसेवी उमेश कमल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जूडो कराटे का प्रशिक्षण पा रहे ब्लैक बेल्ट श्रुति राठौर, राधा देवी, चांदनी सिंह को ब्लैक बेल्ट पहनाई गई तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया। वहीं ठंड से बचाने के लिए वृद्ध महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जूडो कराटे का प्रशिक्षण पा रही छात्राओं का परिचय लिया तथा उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रमों को चलाकर महिलाओं , छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है तथा स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए तथा अपने आपको आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।
इस मौके पर सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी सेवा संस्थान की प्रबंधक शीतल पाल, साजिद आदि उपस्थित रहे तथा जूडो कराटे का प्रशिक्षण पा रही शिवांगी, शिवा, हर्षनीला, शिवकली, कमलेश कुमारी, गंगा, कंचन, राधा, ज्योति, नेहा, निधि, शर्मा, वंदना नायक, निलेश गुप्ता, अनुज दिक्षित, अभिनय, मीरा गुप्ता, पायल गुप्ता, वीरेंद्र कुमार आदि वृद्ध महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.