G-4NBN9P2G16
कानपुर, अमन यात्रा । आंदोलनकारी किसानों के भारत बंद के आह्वान को भले ही विपक्षी दलों ने समर्थन दिया हो लेकिन सोमवार को धरातल पर हकीकत विपरीत ही देखने को मिल रही है। 27 सितंबर को भारत बंद के ऐलान के चलते कानपुर शहर में पुलिस प्रशासन तो अलर्ट नजर आया और दुकानें-बाजार सभी खुले रहे। शहरी क्षेत्र में बाजारों में चहल पहल रही तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारत बंद का मिलाजुला असर रहा। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रही।
कानपुर शहर में सोमवार की सुबह से अांदोलनकारी किसानों के भारत बंद आह्वान का असर नहीं नजर आया। रोजाना की तरह सुबह बाजारों में दुकानें खुल गईं और ग्राहकों की चहल पहल बनी रही। शहर के अंदर किसान आंदोलन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। कानपुर शहर में बिरहाना रोड, मालरोड, लालबंगला, चकेरी, किदवई नगर क्षेत्र में सुबह से बाजार खुले रहे। वहीं पुलिस-प्रशासन भी बंद के आह्वान को लेकर मुस्तैद नजर आया, प्रमुख बाजारों में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
ग्रामीण क्षेत्र में भी रहा मिलाजुला असर
कानपुर के ग्रामीण क्षेत्र में भी मिलाजुला असर रहा। भौंती, सचेंडी, मंधना में दुकानें सुबह से खुली रहीं। घाटमपुर में संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद का असर नजर नहीं आया। सोमवार को आम दिनों की तरह बाजार में भीड़भाड़ रही और दुकानें खुली रहीं। घाटमपुर और बिल्हौर तहसील क्षेत्र के कस्बे में पुलिस मुस्तैद रही। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की ओर से 27 सितंबर को 40 किसान संगठनों ने भारत बंद की अपील की गई थी। घाटमपुर निवासी दिन्नू पांडेय, लारा सचान, गोपालपुर निवासी नर्सिंग सचान, फरीदपुर निवासी कामता पाल का कहना है की उन्हें भारत बंद की जानकारी नहीं है। घाटमपुर के अलावा पतारा और भीतरगांव ब्लॉक में भी जनजीवन सामान्य दिनों की तरह रहा। मार्केट भी खुली और ग्राहक भी पहुंचे।
बिल्हौर में भी भारत बंद का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। बाजार व दुकाने रोज की तरह खुली हुई हैं, वहीं लोगों की चहल-पहल भी दिखाई दे रही है किसान संगठन द्वारा दोपहर में कस्बे के बीआरडी इंटर कॉलेज के पास धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम की बात कही गई है। चौकसी के चलते पुलिस कस्बे में बाइक से गस्त कर रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे जैसी जगहों पर पुलिस की खास मुस्तैदी रही। फिलहाल सभी जगहों पर माहौल शांतिपूर्ण है।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.