अपना जनपदवाराणसी

शहाबगंज: अमाव गांव में बड़े पैमाने पर मनरेगा के तहत हो रहे भ्रष्टाचार पर अब कार्रवाई करेंगे DC मनरेगा….. BDO को देंगे जांच कर कार्रवाई का निर्देश….

अमाव गांव में बड़े पैमाने पर मनरेगा के तहत हो रहे भ्रष्टाचार पर अब कार्रवाई करेंगे DC मनरेगा

BDO को देंगे जांच कर कार्रवाई का निर्देश

चंदौली। शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत अमाव गांव में इस समय ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ मिलकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कभी मजदूरों के स्थान पर मोबाइल की फोटो तो कभी मोबाइल में पुरानी फोटो ओपन कर दूसरे मोबाइल से फोटो मनरेगा साइट पर हाजिरी लगाने का फर्जी कार्य अनवरत जारी है। इस संबंध में डीसी मनरेगा चंदौली ने कहा कि ग्राम प्रधान और मनरेगा मेठ पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित भी किया जाएगा।

बतादें कि शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत अमाव गांव में हो रहे मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार पर जल्द ही लगाम लगेगा। ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ के कारनामों से नाखुश होकर डीसी मनरेगा चंदौली ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जांच के संबंध में खंड विकास अधिकारी को भी आदेश निर्देश देने की बात कही गई। अमाव गांव में लगातार महिनों से ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ मिलकर फर्जी व षड्यंत्र तरीके से शासन के खजाने में सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं। ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ आपस में मिल बैठकर मनरेगा साइट पर मजदूरों के स्थान पर कभी मोबाइल की फोटो तो कभी मोबाइल में पुरानी फोटो ओपन कर दूसरी मोबाइल से हाजिरी देने का कार्य कर रहे हैं। जो पूरी तरह गलत है। जिससे यह भी साबित हो रहा है कि भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ मिलकर कर रहे हैं।

वर्जन-

डीसी मनरेगा चंदौली ने कहा कि खंड विकास अधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया जाएगा। यदि ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ इस तरह के हरकत व फर्जी कार्य कर रहे हैं तो हर हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

Related Articles

AD
Back to top button