चकिया, चंदौली। सतानन्द पुत्र स्व० पुनवासी निवासी ग्राम कौड़िहार, थाना व तहसील चकिया, जनपद चन्दौली द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा वन भूमि पर चकरोड निर्माण कार्य दिखाया गया वो कार्य निम्नलिखित है।
1. कौड़िहार में सेवरी मंदिर से बगाडू (BAGADU) के घर तक चकरोड निर्माण कार्य 2022-23
2. कौड़िहार में बगाडू (BAGADU) के घर से बुधई (BUDHAI) के गौशाला तक चकरोड निर्माण कार्य 2022-23
3. कौड़िहार में बुधई (BUDHAI) के गौशाला से बरवाडीह तक चकरोड निर्माण कार्य 2022-23
ग्राम प्रधान द्वारा ये सभी कार्य बिना किए ही जंगल के जमीन (वन भूमि) पर दिखाकर लगभग 8 लाख रूपया का भुगतान फर्जी तरीके से करा लिया गया है। उपयुक्त सभी कार्यों की जांच बाहरी टीम द्वारा किया जाए और जांच की प्रक्रिया पारदर्शी रूप से किया जाए, जिससे भ्रष्टाचार को रोका जा सके और दोषी पाये जाने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय, जिससे न्याय हो सके। इस सभी कार्यों की उच्चस्तरीय जांच हो, जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग न हो ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये उपरोक्त धांधलीपूर्वक चकरोड निर्माण के कार्य की बाहरी टीम या जिलास्तरीय टीम गठित करके इसकी जांच कराने की कृपा करें।