
चंदौली। शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत कौडिहार गांव में आवास, गौ-शाला, मिट्टी चकरोड, सीसी रोड़, हैंडपंप रिबोर सहित अन्य कार्यों में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा भ्रष्टाचार जमकर किया गया है। यह आरोप गांव के ग्रामीण सतानंद ने लगाया है। इनका कहना है कि गांव में विकास कार्य के तहत बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है, जिसकी जांच हम सब ग्रामीण मिलकर करायेंगे, वहीं जन सूचना के तहत सभी विकास कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी गई है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों को भी लिखित तौर पर की गई है।
बतादें कि कौड़िहार गांव निवासी सतानंद गांव में हुए भ्रष्टाचार के प्रति पूरी तरह सजग हैं। ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का जांच कराकर इन दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने के बाद ही वह शांत बैठेंगे। इनका कहना है कि ग्राम प्रधानों सेक्रेटरी मिलकर गांव में विकास कार्यों के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए हैं। बगैर काम कराया ही लाखों-लाखों में धान की निकासी कराई गई है। आरोप लगाते हुए कहा कि आवास,मिट्टी चक रोड, गौशाला, सीसी रोड, हैंडपंप, हैंडपंप रिबोर सहित अन्य कार्यों में जमकर लूट पाट मचाया गया है। सतानंद द्वारा इन भ्रष्टाचारियों की पोल खोलने के लिए जन सूचना भी मांगी गई है। लेकिन जन सूचना देने में खंड विकास अधिकारी व सेक्रेटरी पूरी तरह घालमेल का तरीका अपना रहे हैं। लेकिन इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिले के आला अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से किया गया है, जिसका परिणाम जल्द ही सामने आएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.