
शहाबगंज: मसोई गांव में मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार
मौके पर मजदूरों की संख्या जीरो, कागजों में 78 कर रहे हैं कार्य
बीडीओ की नहीं जा रही नजर, डीसी साहब करेंगे कार्रवाई
चंदौली। शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत मसोई गांव में बड़े पैमाने पर मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कागजों में मजदूरों की संख्या 78 दिखाकर धन की निकासी की जा रही है। जहां मौके पर मजदूरों की संख्या जीरो देखी जा रही है। इस तरह के भ्रष्टाचार करने वाले जनप्रतिनिधियों पर स्थानीय ब्लॉक प्रशासन कार्रवाई करने में पूरी तरह नाकाम है। जिससे भ्रष्टाचार का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मसोई गांव में हो रहे मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार में क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान शामिल है। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार स्थानीय खंड विकास अधिकारी से किए, लेकिन साहब कुछ सुनने को तैयार नहीं है। 7 कार्यों पर 12 मस्टररोल निकाला गया है, जिसमें 78 मजदूर कागजों में केवल काम कर रहे हैं।
वर्जन-
डीसी मनरेगा चंदौली ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार करने वालों को हर हाल में बक्सा नहीं जाएगा। पूरे कार्यों को जीरो किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.