शहाबगंज: BDO साहब इधर भी दीजिए ध्यान, शेमरा गांव के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व मनरेगा मेठ मिलकर मनरेगा में मचा रहें हैं लूट-पाट, कब होगी कार्रवाई….. मौके पर मजदूर नदारत, हाजिरी सैकड़ों में….
-ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व मनरेगा मेठ मिलकर लूट रहे सरकारी धन
-मौके पर मजदूरों की संख्या शून्य,फर्जी तरीके से निकाला जा रहा है धन
-मौके पर एक भी मजदूर नहीं कर रहे काम, पर हाजिरी सैकड़ों के पार
शहाबगंज, चंदौली। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत शेमरा गांव में मनरेगा का कार्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का भी खेल खेलने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व मनरेगा मेठ मिलकर एक ही फोटो को दो-दो दिन व पुरानी फोटो को मोबाइल में ओपन कर हाजिरी षड्यंत्र तरीके से मनरेगा साइड पर देकर सरकार के खजाने में विधिवत सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं। यहीं नहीं मनरेगा मजदूरों के स्थान पर मोबाइल काम कर रही है। 11 अगस्त 2024 को जो फोटो हाजिरी के तौर पर मनरेगा साइड पर टैग किया गया है वह फोटो मजदूरों के बजाय फर्जी तरीके से मोबाइल की फोटो टैग कर दिया गया है। जिससे यह साबित हो रहा है कि भ्रष्टाचार की गाथा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व मनरेगा मेठ मिलकर रच रहे हैं। यहीं नहीं मनरेगा साइड पर टैग की गई फोटो में नाम मात्र के मनरेगा मज़दूरों की संख्या दिख रही है, लेकिन फर्जी तरीके से हाजिरी सैकड़ों के पार मजदूरों की दी जा रही है। मौके पर मजदूरों की संख्या शून्य है।
जहां केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए दिन-रात मेहनत कर रही है तो वही कुछ भ्रष्टाचारी लोग शासन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए अपना षड्यंत्र रच शासन के खजाने में सेंध लगाने पर उतारू हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं स्थानीय विकास खंड अंतर्गत शेमरा गांव की। शेमरा गांव में बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व मनरेगा मेठ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम देने में लगे हुए हैं। एक ही फोटो को दो-दो दिन मनरेगा साइड पर टैग किया जा रहा है। 11 अगस्त 2024 को जो फोटो मनरेगा साइड पर टैग किया गया है वहीं फोटो फर्जी तरीके से पूर्व में भी हाजिरी के रूप में टैग की गई है। जिससे यह खुलेआम साबित हो रहा है कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व मनरेगा मेठ मिलकर भ्रष्टाचार का हथकंडा अपनाते हुए शासन के खजाने में सेंध लगा रहे हैं। यहीं नहीं मनरेगा में मजदूरों के स्थान पर सिर्फ रोड़ काम कर रहा है।
शेमरा गांव में 4 कार्य पर 10 मस्टररोल निकाला गया है। जिसमें कुल 98 मजदूर प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं। हाजिरी के दौरान टैग की गई तस्वीर को देखी जाए तो एक-दो से अधिक मजदूर दिखाई नहीं दे रहे हैं। एक ही फोटो को मोबाइल में ओपन कर कई दिन हाजिरी दी जा रही है।
वर्जन-
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराकर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व मनरेगा मेठ के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेंज, जोगेन्द्र…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था एक अभूतपूर्व आयोजन के साथ भगवान परशुराम…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश…
कानपुर देहात। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के सोनबरसा स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापिका की 180…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया…
कानपुर देहात। समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।…
This website uses cookies.