कानपुर देहात: गुजरात के पोरबंदर में रविवार शाम भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएच एल) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में से एक सुधीर यादव हैं, जिनका मूल निवास कानपुर देहात के हरिकिशनपुर गांव में है। हालांकि, उनका परिवार पिछले 18 वर्षों से कानपुर नगर के श्यामनगर में रह रहा था।
जैसे ही इस दुखद घटना की जानकारी सुधीर यादव के पैतृक गांव पहुंची, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व प्रधान और गांववासियों के अनुसार, शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम तक कानपुर से कानपुर देहात लाए जाने की संभावना है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद गांववाले उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र होंगे।पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, शहीद जवान का अंतिम संस्कार शिवराजपुर या बिठूर घाट पर किए जाने की संभावना है।
प्रधान बलवान सिंह ने बताया कि शहीद जवान के पिता नवाब सिंह यादव भी भारतीय सेना से रिटायर हैं और उनके पास गांव में काफी भूमि है। वह समय-समय पर अपने पैतृक गांव आते-जाते रहते हैं। शहीद जवान की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.