शाखा जनवारा गौशाला का अधिकारियो ने किया निरीक्षण
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के शाखा जनवारा गांव स्थित गौशाला के बदहाली का एक वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को लेकर खबर भी प्रकाशित की गई थी। जिस पर उपजिलाधिकारी घाटमपुर ने संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। वहीं उप जिलाधिकारी के आदेश पर 23 तारीख को शाम पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने उप जिलाधिकारी को पत्र के जरिए बताया था की गौशाला की व्यवस्थाएं बेहतर है और वहां पर किसी भी गौवंशो की मौत नहीं हुई है
- बीते दिन गौशाला की बदहाली का वीडियो हुआ था वायरल, उप जिलाधिकारी को लेखपाल ने दी थी गलत रिपोर्ट
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के शाखा जनवारा गांव स्थित गौशाला के बदहाली का एक वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को लेकर खबर भी प्रकाशित की गई थी। जिस पर उपजिलाधिकारी घाटमपुर ने संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। वहीं उप जिलाधिकारी के आदेश पर 23 तारीख को शाम पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने उप जिलाधिकारी को पत्र के जरिए बताया था की गौशाला की व्यवस्थाएं बेहतर है और वहां पर किसी भी गौवंशो की मौत नहीं हुई है। वही ग्राम सचिव द्वारा खंड विकास अधिकारी को सोमवार को लिखे पत्र पत्र के जरिए बताया गया कि उक्त तारीख में एक गोवंश की मौत हुई थी। जिसे सुव्यवस्थित ढंग से दफनाया गया था। रविवार को खबर प्रकाशित होने के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर उपमुख्यपशुचिकित्सा अधिकारी ने शाखाजनवारा स्थित गौशाला पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बताया कि 49 गोवंश संरक्षित मिले हैं।
एक वृद्ध बीमार गोवंश का तीन दिन से उपचार किया जा रहा था। जिसकी 23 तारीख को 3.30 पर मौत हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार ग्राम स्तरीय संचालन समिति द्वारा किया गया। दो गोवंश और बीमार है, जिनका नियमित उपचार किया जा रहा है। निरीक्षण के समय बताया गया की 35 कुंतल भूसा और एक बोरी चूनी चोकर उपलब्ध है एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए संचालन समिति को निर्देश दिए गए हैं। वहीं उप जिलाधिकारी घाटमपुर यदुवेंद्र सिंह बैस द्वारा लेखपाल द्वारा गहनता से जांच न करने एवं गलत रिपोर्ट देने पर कार्यवाही की बात कही जा रही हैं। हालांकि संबंध में जब उप जिलाधिकारी को शाम को फोन मिलाया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। जिससे आगे की कार्रवाई का पता नहीं चल सका।