उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

शातिर अपराधी को पुलिस ने दबोचा, देता था आमजन को हरदम धमकी

पुलिस गश्त पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करना अभियुक्त राजा कुरैशी उपरोक्त का फायर मिश हो जाने पर पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त राजा कुरैशी उपरोक्त को समय लगभग 17.00 बजे सुलखान का घर वहद मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी कस्बा घाटमपुर में गिरफ्तार कर लिया.

घाटमपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन दक्षिण कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर कमि० कानपुर नगर निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना घाटमपुर विक्रम सिंह के नेतृत्व में दिनांक 02.11.2023 को थाना घाटमपुर से पुलिस गश्त पार्टी दौराने चोकिंग सदिग्ध व्यक्ति अभियुक्त राजा कुरैशी पुत्र नौशाद कुरैशी निवासी नौबस्ता पूर्वी कस्बा व थाना घाटमपुर द्वारा जनता के लोगो के साथ अवैध तमन्चे के बल पर धमकी देकर अपना भय एवं आंतक व्याप्त करना पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त राजा कुरैशी उपरोक्त को रोकने टोकने पर पुलिस गश्त पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करना अभियुक्त राजा कुरैशी उपरोक्त का फायर मिश हो जाने पर पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त राजा कुरैशी उपरोक्त को समय लगभग 17.00 बजे सुलखान का घर वहद मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी कस्बा घाटमपुर में गिरफ्तार कर लिया.

FB IMG 1698899173016
विज्ञापन

जिसकी जमा तलाशी से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर जिसमें एक कारतूस की पैंदी पर ठोकर लगा हुआ बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 483/ 2023 धारा 307 आईपीसी. (पुलिस मुठभेड) व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त राजा कुरैशी उपरोक्त काफी मनबढ़ एवं अपराधी प्रवृत्ति का है। पुलिस की नजरों से बचकर संगीन अपराध कारित करता है आये दिन जानता के लोगो में भय एवं आंतक व्याप्त कर मारपीट कर लूट पाट करना इसकी आदत में शुमार है। अभियुक्त राजा कुरैशी उपरोक्त को गिरफ्तार कर समय से मा0 न्यायालय पेशी हेतु समय से रवाना किया जायेगा। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर जनता के लोगों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading