शादी की दहलीज पर युवती प्रेमी संग हुई ‘लापता’, एक लाख और जेवरात भी ले उड़ी!
कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने फिल्मी ड्रामे को भी मात दे दी है। यहां एक 20 वर्षीय युवती अपनी शादी की रस्मों के शुरू होने से ठीक पहले अपने प्यार के पंखों पर सवार होकर उड़ गई।

- शिवली कोतवाली क्षेत्र में फिल्मी कहानी, 5 मई को बजने वाली थी शहनाई, पुलिस महकमे में हड़कंप
कानपुर देहात। कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने फिल्मी ड्रामे को भी मात दे दी है। यहां एक 20 वर्षीय युवती अपनी शादी की रस्मों के शुरू होने से ठीक पहले अपने प्यार के पंखों पर सवार होकर उड़ गई। चौंकाने वाली बात यह है कि जाते-जाते वह घर से एक लाख रुपये नकद और बेशकीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। युवती की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और प्रेमी युगल की தீவிர तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी गई सनसनीखेज शिकायत में पीड़िता की मां, जो एक साधारण गांव की निवासी हैं, ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी की शादी आगामी 5 मई को तय थी और घर में खुशियों का माहौल था। लेकिन, नियति को कुछ और ही मंजूर था। जब वह अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की कटाई करने गई थीं, तब उनकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान, पड़ोस के रायपुर गांव का रहने वाला आदित्य राजपूत मौका पाकर उनके घर में दाखिल हुआ और उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर कहीं दूर ले भागा।
पीड़ित मां ने अपने शिकायती पत्र में आदित्य राजपूत के साथ-साथ उसके पिता राजेश, चाचा सूरज और पुलू पर भी उनकी बेटी को भगाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन लोगों ने मिलकर उनकी बेटी को बहकाया और उसे घर से ले जाने में मदद की।
इस हाई-प्रोफाइल ‘फरार’ मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए हर कोण से जांच कर रही है। युवती और उसके प्रेमी आदित्य राजपूत की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। इस अप्रत्याशित घटना से युवती के परिवार में मातम का माहौल है, वहीं पूरे क्षेत्र में यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि इस ‘अधूरे’ विवाह का अंजाम क्या होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.