मनोरंजन
शादी के चार दिन बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान
नई नवेली दुल्हन गायिका नेहा कक्कड़ ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने नाम साथ 'मिसेज सिंह' लगाते हुए खुद को शादी-शुदा होने का ऐलान कर दिया.

हाल ही में शादी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. शादी के बाद यह जोड़ी दिल्ली से मुंबई लौट आई है. दोनों हाथों में हाथ लिए मुस्कारते दिखे थे. नेहा इस दौरान लाइट ब्लू कलर के स्ट्रीप्ड को-आर्ड आउटफिट में नजर आईं थीं. वह हाथों में चूड़ा पहने बेहद खूबसूरत दिखी थीं. वहीं, रोहन कैजुएल लुक में दिखे. वे व्हाइट कलर की स्वेटशर्ट और ब्लू कलर की पतलून में स्पॉट हुए थे.
इसके साथ ही आपको बता दें कि नेहा वेडिंग आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. दोनों की जोड़ी को फैंस लगातार नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब जब नई शुरुआत हुई है तो अंदाज बदलना ही था. नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल दिया है और इसका एलान भी कर दिया है. उनका नया नाम भी उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है. नेहा ने प्रोफाइल नेम तो नेहा कक्कड़ ही रखा है, बस उन्होंने इसके आगे मिसेज सिंह लगा ल.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.