G-4NBN9P2G16
टिप्स : शादी के बाद एक लड़की न जाने कितने सपने सजाकर दूसरे घर जाती है. शादी के बाद नई बहू को ढ़ेर सारा प्यार और दुलार मिलता है, लेकिन इसके साथ ही कई तरह की बेड़ियां आज भी महिलाओं को कैद कर देती हैं. भले ही महिलाएं आज पुरुषों से बराबर कंधा मिलाकर चल रही हैं, लेकिन शादी के बाद कई चीजों में उन्हें रोक-टोक झेलनी पड़ती है. समाज के बनाए ऐसे कई नियम हैं जो महिलाओं पर बंदिशें लगाते हैं. शादी के बाद लड़की नौकरी करेगी या नहीं करेगी ये फैसला अक्सर ससुराल वाले लेते हैं. पल भर में कोई आपका सपना तोड़ देता है. इतना ही नहीं, आपके पहनावे, आने-जाने तक पर बंदिशें लगा दी जाती हैं. छोटे कपड़े पहनकर फोटो मत डालो. कैब से अकेले सफर मत करो. बिना बताए कहीं मत चली जाया करो और न जाने कितनी बातें हैं जो एक लड़की को शादी के बाद सोचनी पड़ जाती है. क्या आपको भी इन बंदिशों का सामना करना पड़ता है?
1- छोटे कपड़े मत पहनो- शादी के बाद लड़के के कपड़ों और पहनावे पर कोई रोक-टोक नहीं लगती, जबकि लड़कियों को छोटे कपड़े पहनने से रोका जाता है. अगर आप छोटे कपड़े पहन भी लें तो सोशल मीडिया पर न डालने की पाबंदी लगाई जाती हैं. ऑफिस में क्या पहन कर जा रही हो ये तक ससुराल वाले डिसाइड करते हैं. ऐसा शायद किसी पुरुष के साथ किया जाए तो उसे ये बात समझ आएगी.
2- कैब से अकेले सफर करना- शादी के बाद लड़कियों के घूमने-फिरने पर भी पाबंदी लगा दी जाती है. अगर आप कैब से अकेले सफर करती हैं तो ये भी कुछ लोगों को पसंद नहीं आता है. भले ही इसमें आपकी सेफ्टी की चिंता हो, लेकिन आज भी महिलाओं को अकेले आने जाने पर रोक-टोक की सहनी पड़ती है.
3- नौकरी का निर्णय- शादी के बाद हमें लड़की से नौकरी नहीं करवानी है ये कहते हुए आपने कई लोगों को सुना है. यानी शादी के बाद लड़की नौकरी करेगी या नहीं ये ससुराल वाले निर्णय लेंगे. आपकी क्या इच्छा है क्या सपने हैं इससे किसी को कोई मतलब नहीं है. जबकि किसी भी लड़के से ऐसा नहीं पूछा जाता है कि वह शादी के बाद नौकरी करेगा या नहीं.
4- पहले परिवार फिर खुद- शादी के बाद हर कोई यही उम्मीद करता है कि एक लड़की पहले परिवार के बारे में सोचे फिर अपने बारे में. अगर कोई लड़की अपनी खुशी या खुद को ज्यादा महत्व देती है तो ये ससुराल वालों को पसंद नहीं आता है. ऐसे विचारों को लड़की के परिवार और मा-बाप से जोड़कर देखा जाता है. भले ही इससे लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हो लेकिन उसके आसपास रहने वाले लोग जरूर उससे कुछ न कुछ कहेंगे.
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.