शादी समारोह में जाने के लिए निकले बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला शव,पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात से मंगलवार को एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले एक वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इंकार किए जाने के चलते विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया

पुखरायां।कानपुर देहात से मंगलवार को एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले एक वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की।वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इंकार किए जाने के चलते विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक की स्वांस की बीमारी के चलते मृत्यु की बात सामने आई है।मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना अंतर्गत रसधान कस्बे के जरौली चौराहे का है।यहां पर मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव की शिनाख्त औरंगाबाद निवासी रामकुमार उम्र करीब 70 वर्ष के रूप में की गई।
पुलिस की सूचना पर पहुंची रसधान कस्बा निवासी राजेश्वरी सविता ने बताया कि उसका भाई औरंगाबाद निवासी रामकुमार दो दिन पूर्व रसधान कस्बा स्थित उसके घर आया था।वह स्वांस की बीमारी से पीड़ित था।सोमवार शाम वह जरौली गांव में शादी समारोह में जाने की बात कह घर से निकला था।मंगलवार सुबह उसका शव पड़ा मिला।मृतक की पत्नी की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है तथा मृतक के दो विवाहित पुत्र सोनू व रिंकू हैं।परिजनों द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने से मना करने के चलते पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या बुजुर्ग की स्वांस की बीमारी के चलते मृत्यु की बात सामने आई है।परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इंकार करने के पश्चात विधिक कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.