शादी से इनकार पर किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास, 17 दिन बाद इलाज के दौरान मौत
फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने प्रेम प्रसंग में मिले धोखे के बाद आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे उसकी 17 दिन के इलाज के बाद मौत हो गई।

फतेहपुर, – फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने प्रेम प्रसंग में मिले धोखे के बाद आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे उसकी 17 दिन के इलाज के बाद मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं।
क्या है पूरा मामला
खखरेरू थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी, जो अपनी ननिहाल में रहकर कक्षा 9 की पढ़ाई कर रही थी, का गांव के ही 20 वर्षीय युवक सचिन उर्फ ननकू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि युवक ने किशोरी से शादी का वादा किया और फोन पर अश्लील बातें करता था। जब इस बात का पता परिवार को चला तो उन्होंने युवक और उसके घरवालों से बात की, लेकिन आरोपी ने अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
आत्महत्या का प्रयास और सुसाइड नोट
परिजनों के अनुसार, जब सचिन ने शादी से इनकार कर दिया तो इस धोखे से आहत होकर किशोरी ने 11 अगस्त को अपने दुपट्टे से फांसी लगाने का प्रयास किया। परिवार ने उसे तुरंत फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। फांसी लगाने से पहले, किशोरी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने सचिन पर शादी का वादा करके मुकरने और धोखा देने का आरोप लगाया। सुसाइड नोट में किशोरी ने लिखा, “ननकू ने शादी का वादा किया, फिर मुकर गया। पहले ही सच बता देता तो मैं इस हालत में न होती। ननकू बहुत झूठा है।”
इलाज के बाद मौत
किशोरी को पहले कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें वंदना हॉस्पिटल सिराथू, तेजमती हॉस्पिटल और जिला अस्पताल मंझनपुर शामिल हैं। हालत में कोई सुधार न होने पर उसे स्वरूपरानी हॉस्पिटल प्रयागराज रेफर किया गया। 17 दिनों तक चले इलाज के बाद भी वह जिंदगी की जंग हार गई और बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.