अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

शादी से तीन दिन पहले युवक की मौत इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती,शादी करने 2100 किलोमीटर दूर झांसी आई बोली एक्स गर्लफ्रेंड ने कराई हत्या

झांसी में शादी से तीन दिन पहले गगन सहारिया नाम के युवक की मौत हो गई।वह अपनी नई गर्लफ्रेंड नंदिनी के साथ 18 फरवरी को शादी करने वाला था।नंदिनी असम की रहने वाली है।इंस्ट्राग्राम पर गगन से दोस्ती हुई थी।

झांसी/पुखरायां। झांसी में शादी से तीन दिन पहले गगन सहारिया नाम के युवक की मौत हो गई।वह अपनी नई गर्लफ्रेंड नंदिनी के साथ 18 फरवरी को शादी करने वाला था।नंदिनी असम की रहने वाली है।इंस्ट्राग्राम पर गगन से दोस्ती हुई थी।

IMG 20240215 WA0476शादी के लिए घर बार छोड़कर 2100 किलोमीटर दूर झांसी आ गई।नंदिनी और गगन की मां को शक है कि उसके बेटे ही हत्या उसके एक्स गर्लफ्रेंड ने अपने जीजा से कराई है।लेकिन पुलिस अभी गगन की मौत को हादसा बता रही है।नंदिनी बताती है कि मेरी शादी पहले हो चुकी थी।पहली शादी से एक साल का बेटा है।जब मैं गर्भवती थी तो पति ने मुझे छोड़ दिया था।तीन माह पहले एक दिन इंस्ट्राग्राम चला रही थी।तभी गगन की आईडी नजर आई।मैने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी।फिर हम दोनों की चैटिंग होने लगी।कुछ दिन पहले एक दूसरे का नंबर शेयर कर लिया।दोस्ती कुछ दिनों में ही प्यार में बदल गई।मैने गगन को अपने बारे में सच बता दिया।गगन ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में मुझे बताया था।गगन करारी की कांशीराम कालोनी का रहने वाला था।वह एक युवती से प्यार करता था।दोनों के बीच करीब सात साल तक अफेयर चला।दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन नंदिनी के जीजा को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।इसको लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा।करीब सात महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया।एक महीने तक गगन डिप्रेशन में रहा।इसके बाद उसकी इंस्ट्राग्राम पर नंदिनी से दोस्ती हो गई।

IMG 20240215 WA0001

नंदिनी असम के जोनाई की रहने वाली है जो झांसी से करीब 2100 किलोमीटर दूर है।नंदिनी ने आगे बताया कि एक्स गर्लफ्रेंड ने गगन को धोखा दिया।सात साल रिलेशनशिप में रही।लेकिन उसने गगन को बहुत सताया।अभी भी मैसेज किया करती थी।तुम मुझे छोड़कर दूसरी शादी क्यों कर रहे हो।और मुझे धोखा दे रहे हो।लेकिन गगन ने उसे कभी धोखा नहीं दिया।उसी ने धोखा दिया।उसके मैसेज की वजह से गगन ने अपना फोन भी तोड़ दिया था।नंदिनी का आरोप है कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ही अपने जीजा से मिलकर गगन की हत्या कराई है।मृतक गगन की मां सुमन ने बताया कि जब से मेरे बेटे की शादी हुई तभी से उसकी पहली गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर मैसेज डाल रही थी।रिश्ता तोड़ने का दबाव बना रही थी।छः फरवरी को बेटा घर पर था।तभी एक्स गर्लफ्रेंड का जीजा घर पर आया।और बेटे को अपने साथ लोडिंग गाड़ी में ले गया।तीन घंटे बाद उसने फोन किया कि बीएचईएल के पास गगन गाड़ी के नीचे दब गया है।हम लोग तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे।फिर बताया कि लोडिंग गाड़ी पलट गई थी।गगन उसी के नीचे दब गया।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मां सुमन का आरोप है कि बेटे की मौत एक हादसा नहीं है।उसकी प्री प्लान तरीके से हत्या की गई है।क्योंकि अगर लोडिंग गाड़ी पलटती तो उसमें जीजा को भी चोट आनी चाहिए थी।मगर उसे ज्यादा चोट नहीं आई है।गगन की मौत के बाद घर में मातम छाया है।गगन अपनी मां की इकलौती संतान थी।करीब 20 साल पहले पिता ने मां को छोड़ दिया था।वह बुढ़ापे का सहारा बनता इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।मामले में सदर सीओ स्नेहा तिवारी का कहना है कि गगन और एक युवक लोडिंग गाड़ी से कहीं जा रहे थे।बीएचईएल के पास पहिया फटने से गाड़ी पलट गई।इससे गगन को ज्यादा चोट आई थी।इलाज के दौरान गगन की मौत हो गई।तहरीर मिलने पर जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading