झांसी/पुखरायां। झांसी में शादी से तीन दिन पहले गगन सहारिया नाम के युवक की मौत हो गई।वह अपनी नई गर्लफ्रेंड नंदिनी के साथ 18 फरवरी को शादी करने वाला था।नंदिनी असम की रहने वाली है।इंस्ट्राग्राम पर गगन से दोस्ती हुई थी।
नंदिनी असम के जोनाई की रहने वाली है जो झांसी से करीब 2100 किलोमीटर दूर है।नंदिनी ने आगे बताया कि एक्स गर्लफ्रेंड ने गगन को धोखा दिया।सात साल रिलेशनशिप में रही।लेकिन उसने गगन को बहुत सताया।अभी भी मैसेज किया करती थी।तुम मुझे छोड़कर दूसरी शादी क्यों कर रहे हो।और मुझे धोखा दे रहे हो।लेकिन गगन ने उसे कभी धोखा नहीं दिया।उसी ने धोखा दिया।उसके मैसेज की वजह से गगन ने अपना फोन भी तोड़ दिया था।नंदिनी का आरोप है कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ही अपने जीजा से मिलकर गगन की हत्या कराई है।मृतक गगन की मां सुमन ने बताया कि जब से मेरे बेटे की शादी हुई तभी से उसकी पहली गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर मैसेज डाल रही थी।रिश्ता तोड़ने का दबाव बना रही थी।छः फरवरी को बेटा घर पर था।तभी एक्स गर्लफ्रेंड का जीजा घर पर आया।और बेटे को अपने साथ लोडिंग गाड़ी में ले गया।तीन घंटे बाद उसने फोन किया कि बीएचईएल के पास गगन गाड़ी के नीचे दब गया है।हम लोग तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे।फिर बताया कि लोडिंग गाड़ी पलट गई थी।गगन उसी के नीचे दब गया।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मां सुमन का आरोप है कि बेटे की मौत एक हादसा नहीं है।उसकी प्री प्लान तरीके से हत्या की गई है।क्योंकि अगर लोडिंग गाड़ी पलटती तो उसमें जीजा को भी चोट आनी चाहिए थी।मगर उसे ज्यादा चोट नहीं आई है।गगन की मौत के बाद घर में मातम छाया है।गगन अपनी मां की इकलौती संतान थी।करीब 20 साल पहले पिता ने मां को छोड़ दिया था।वह बुढ़ापे का सहारा बनता इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।मामले में सदर सीओ स्नेहा तिवारी का कहना है कि गगन और एक युवक लोडिंग गाड़ी से कहीं जा रहे थे।बीएचईएल के पास पहिया फटने से गाड़ी पलट गई।इससे गगन को ज्यादा चोट आई थी।इलाज के दौरान गगन की मौत हो गई।तहरीर मिलने पर जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.