शाबाश! ठेला लगाने वाले के बेटे को जेईई मेन्स में मिला 99.91 परसेंटाइल
गोरखपुर में ठेला लगाकर जीवन यापन करने वाले एक व्यक्ति का पुत्र विवेक कुमार गुप्ता ने जेईई मेन्स में 99.91 परसेंटाइल हासिल किया है। विवेक को हाईस्कूल में 95.6 प्रतिशत अंक मिले थे। गोरखपुर के ही अनुभव श्रीवास्तव ने जेईई मेन में 99.94 परसेंटाइल हासिल किया है।
गोरखपुर,अमन यात्रा : जेईई मेन का रिजल्ट आया तो गोरखपुर के बशारतपुर निवासी विजय के घर में खुशी की लहर दौड़ गई। घर था मेधावी छात्र विवेक कुमार गुप्ता का, जिसने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.91 परसेंटाइल हासिल किया है। बेहतर रिजल्ट से जितना खुश विवेक था, उससे कहीं ज्यादा खुश थे उसके पिता विजय गुप्ता। चाट का ठेला लगाकर गुजारा करने वाले विजय को मानो उनकी मन मांगी मुराद मिली थी। आर्थिक तंगी में भी बेटे को पढ़ाकर इंजीनियर बनाने की उनकी ख्वाहिश जो पूरी हुई थी।
बेटे को इंजीनियर बनाने के लिए कर्जदार हो गए पिता
गोरखपुर के अनुभव को मिला 99.94 परसेंटाइल
आजाद नगर के रहने वाले अनुभव श्रीवास्तव का नाम जेईई मेन में चमका था। उन्हें इस परीक्षा में 99.94 परसेंटाइल हासिल करने में सफलता मिली है। मनीष के पिता मनीष श्रीवास्तव बिजली विभाग के अभियंता हैं जबकि मां प्रीति श्रीवास्तव जूनियर हाईस्कूल में अध्यापिका हैं। मूल रूप से उरुआ ब्लाक के गजपुर गांव के रहने वाले अनुभव का सपना आइआइटी से इंजीनियरिंग करने का है। इसके लिए वह जेईई एडवांस के तैयारी में जोरशो से जुटे हुए हैं।
इन्हें भी मिला 99 से ऊपर परसेंटाइल
जेईई मेन्स के परिणाम में गोरखपुर के कई मेधावियों को 99 से अधिक परसेंटाइल हासिल करने में सफलता मिली है। चेतन चौरसिया को 99.82 परसेंटाइल मिला है तो चित्रांश को 99.23 परसेंटाइल हासिल करने में सफलता मिली है। मिथिलेश को 99.60 परसेंटाइल मिला है। प्रखर वोहरा को भी 99.26 परसेंटाइल मिला है। दिव्यांश त्रिपाठी को 98.6 और अमन कश्यप को 98.44 परसेंटाइल हासिल हुआ है।
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE