शाबाश ! रोहित : माँ जी, अब मैं तुम्हारा बेटा हूं… कोई भी सताएगा तो सीधे जेल जायेगा
अब मैं तुम्हारा बेटा हूं...। रोइए मत मां जी चुप हो जाइए। थाने में किसी भी तरह की डरने की जरूरत नहीं है। बेटों ने भगाया है तो अब मैं आपकी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हूं। यह बात बेटों की पिटाई के बाद घर से बेदखल की गई महिला फरियाद लेकर थाने पहुंची तो गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने इस तरह से भरोसा दिलाया।

कानपुर,अमन यात्रा : अब मैं तुम्हारा बेटा हूं…। रोइए मत मां जी चुप हो जाइए। थाने में किसी भी तरह की डरने की जरूरत नहीं है। बेटों ने भगाया है तो अब मैं आपकी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हूं। यह बात बेटों की पिटाई के बाद घर से बेदखल की गई महिला फरियाद लेकर थाने पहुंची तो गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने इस तरह से भरोसा दिलाया। इतना ही नहीं आरोपी बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके हिरासत में लिया।
तीनों बेटों और बहू ने पीटा…पति ने बेदखली के डर से दिया साथ
दादा नगर लेबर कॉलोनी निवासी प्रथमिक विद्यालय से वानिवृत्त शिक्षिका सरला चौरसिया ने बताया कि उनके तीन बेटों राकेश चौरसिया, शुभम चौरसिया और कार्तिक चौरसिया ने उन्हें पीटकर शुक्रवार रात को घर से बाहर निकाल लिया। पति आनंदेश्वर चौरसिया ने भी बुढ़ापे में बेदखली के डर से उन्हीं बेटों का साथ दिया। इस पर उन्होंने डायल-112 और गोविंद नगर थाने में सूचना दी। थानेदार रोहित तिवारी को आपबीती बताते हुए फफक पड़ीं। उन्होंने कहा कि बेटे मारपीट करने के साथ ही पेंशन के रुपए तक छीन लेते हैं। विरोध करने पर उन्हें पीटकर घर से भगा दिया है। दुकान-मकान समेत अन्य संपत्ति होने के बाद भी अब वह सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी बेटों और पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मां को दोबारा तंग किया तो सीधे जेल
गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने आरोपी बेटों का मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही तीनों बेटों को चेतावनी दी कि अगर अब दोबारा मां को तंग किया तो गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करके सीधे जेल भेज दिया जाएगा। थाना प्रभारी की इस पहल को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने सराहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.