G-4NBN9P2G16
कानपुर,अमन यात्रा : अब मैं तुम्हारा बेटा हूं…। रोइए मत मां जी चुप हो जाइए। थाने में किसी भी तरह की डरने की जरूरत नहीं है। बेटों ने भगाया है तो अब मैं आपकी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हूं। यह बात बेटों की पिटाई के बाद घर से बेदखल की गई महिला फरियाद लेकर थाने पहुंची तो गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने इस तरह से भरोसा दिलाया। इतना ही नहीं आरोपी बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके हिरासत में लिया।
तीनों बेटों और बहू ने पीटा…पति ने बेदखली के डर से दिया साथ
दादा नगर लेबर कॉलोनी निवासी प्रथमिक विद्यालय से वानिवृत्त शिक्षिका सरला चौरसिया ने बताया कि उनके तीन बेटों राकेश चौरसिया, शुभम चौरसिया और कार्तिक चौरसिया ने उन्हें पीटकर शुक्रवार रात को घर से बाहर निकाल लिया। पति आनंदेश्वर चौरसिया ने भी बुढ़ापे में बेदखली के डर से उन्हीं बेटों का साथ दिया। इस पर उन्होंने डायल-112 और गोविंद नगर थाने में सूचना दी। थानेदार रोहित तिवारी को आपबीती बताते हुए फफक पड़ीं। उन्होंने कहा कि बेटे मारपीट करने के साथ ही पेंशन के रुपए तक छीन लेते हैं। विरोध करने पर उन्हें पीटकर घर से भगा दिया है। दुकान-मकान समेत अन्य संपत्ति होने के बाद भी अब वह सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी बेटों और पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मां को दोबारा तंग किया तो सीधे जेल
गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने आरोपी बेटों का मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही तीनों बेटों को चेतावनी दी कि अगर अब दोबारा मां को तंग किया तो गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करके सीधे जेल भेज दिया जाएगा। थाना प्रभारी की इस पहल को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने सराहा।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.