कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शाबाश ! सफल हुई शिक्षकों की मेहनत, 89 फीसदी बच्चों ने दी निपुण एसेसमेंट परीक्षा

मगंलवार को बेसिक स्कूलों में कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों की निपुण मूल्यांकन परीक्षा कराई गई। अधिकारियों ने परीक्षा का जायजा लिया और छात्रों की उपस्थिति चेक की।

Story Highlights
  • स्कूली छात्रों की निपुणता परीक्षा में पास हो गए गुरु जी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मगंलवार को बेसिक स्कूलों में कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों की निपुण मूल्यांकन परीक्षा कराई गई। अधिकारियों ने परीक्षा का जायजा लिया और छात्रों की उपस्थिति चेक की।

IMG 20230912 WA0015

अफसरों का दावा है कि पहले दिन 85 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी लेकिन आज बच्चों में और अधिक उत्साह देखने को मिला लगभग 89 फीसदी बच्चों ने नैट परीक्षा में प्रतिभाग किया है। बरसात होने के बावजूद छात्रों की जबरदस्त उपस्थिति दर्ज होने से बच्चों की निपुणता परीक्षा में गुरुजी पास हो गए। परीक्षा में बच्चों की शत प्रतिशत हाजिरी का शिक्षकों पर इस कदर दबाव था कि कुछ अध्यापक अपनी कार से बच्चों को उनके घर से लेकर आए। उनका कहना था कि बरसात एवं जल भराव की वजह से कुछ बच्चे स्कूल आने में आनाकानी कर रहे थे इसलिए हम उनके घर पहुंच कर उनको अपनी गाड़ी में बिठाकर विद्यालय लेकर आए।

IMG 20230912 WA0013

परिषदीय स्कूलों के बच्चों की बौद्धिक क्षमता, सीखने व समझने की दक्षता का आकलन निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) से किया जा रहा है। दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन दुश्वारियों के बीच अधिकांश शिक्षकों ने जैसे-तैसे ओएमआर शीट पर टेस्ट संपन्न कराया। दूसरे दिन खराब नेटवर्क व तकनीकी दिक्कतों की वजह से सरल एप से भी जूझना पड़ा। परीक्षा के बाद स्कैन की जाने वाली ओएमआर शीट को अपलोड करने में मशक्कत करनी पड़ी।

IMG 20230912 WA0011

1925 परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे एक लाख 42 हजार विद्यार्थियों का निपुण असेसमेंट टेस्ट दो दिन में सकुशल संपन्न हो गया। सोमवार को पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का टेस्ट सुबह नौ से साढ़े 10 बजे तक हुआ। वहीं दूसरे दिन यानि मंगलवार को कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों का टेस्ट हुआ।

IMG 20230912 WA0008

ओएमआर शीट अपलोड करने में छूटे पसीने-

मंगलवार को कक्षा 4 से कक्षा 8 की नैट परीक्षा प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा तो सकुशल संपन्न हो गई लेकिन सरल एप पर परिणाम का ओएमआर शीट अपलोड करने में अध्यापकों के पसीने छूट गये। किसी का ओएमआर शीट स्कैन नहीं हो रहा था तो किसी का पहला पेज स्कैन करने के पश्चात दूसरा पेज स्कैन करते समय पहला पेज गायब हो जा रहा था तो किसी का स्कैन होकर सेव नहीं हो रहा था। किसी का सेव होकर फाइनल सबमिट नहीं हो रहा था। कुछ अध्यापकों ने यह भी बताया कि फाइनल सबमिट होने के बाद भी स्कैन डाटा फिर शून्य हो गया। अध्यापक हलाकान होकर बीआरसी पर स्थापित कंट्रोल रूम के अलावा एक दूसरे से समस्या का समाधान पूछते रहे लेकिन सबको कुछ न कुछ समस्या बनी रही। कुछ शिक्षकों ने बताया कि अभी भी सरल ऐप पर बच्चों का स्कैन जीरो दिख रहा है। फिलहाल काफी मशक्कत के बाद फाइनल सबमिट हो पाया।

IMG 20230912 WA0012

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में तय समय से परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा पूरी तरह से सफल रही है। परीक्षा के माध्यम से छात्रों का शैक्षिक आकलन किया गया है जिन छात्रों का स्कोर कमजोर होगा उन्हें विशेष कक्षाएं दी जाएंगी वहीं इस परीक्षा से शिक्षकों का भी आंकलन होगा। इससे निपुण लक्ष्य हासिल करने में भी काफी मदद मिलेगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading