शाबाश! सौरभ सौजन्य ने लगातार तीसरी बार लहराया जीत का परचम,बने प्रदेश अध्यक्ष
कानपुर देहात जनपद की भोगनीपुर विधानसभा के मूल निवासी सौरभ वर्तमान में डिपार्टमेंट ऑफ क्रॉप फिजियोलॉजी के शोध छात्र हैं वर्ष 2019 में चुनाव लड़कर भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले सौरभ ने अपने प्रथम कार्यकाल में कृषि छात्रों के हित में अनेकों मुद्दे शासन प्रशासन के समझ उठाये

कानपुर,अमन यात्रा। अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के वार्षिक चुनावों में चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के स्कॉलर सौरभ सौजन्य ने लगातार तीसरी बार व निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कब्ज़ा जमाकर हैट्रिक लगाई है साथ ही देश मे कृषि क्षेत्र के इतिहास में वह पहले व्यक्ति हैं जो लगातार इतने लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे।
कानपुर देहात जनपद की भोगनीपुर विधानसभा के मूल निवासी सौरभ वर्तमान में डिपार्टमेंट ऑफ क्रॉप फिजियोलॉजी के शोध छात्र हैं वर्ष 2019 में चुनाव लड़कर भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले सौरभ ने अपने प्रथम कार्यकाल में कृषि छात्रों के हित में अनेकों मुद्दे शासन प्रशासन के समझ उठाये ,लड़े और मांगो को पूर्ण कराया.चाहे वह छात्रवृत्ति न आने का मसला हो या विवि में अस्सिटेंट प्रोफेसर की नियुक्तियों में अनियमितता बरतने का ,सभी में उल्लेखनीय योगदान रहा,सौरभ के मिलनसार स्वाभव औऱ सादगी पूर्ण व्यक्तित्व को छात्र उनकी जबरजस्त लोकप्रियता की वजह बताते हैं फ़ीस कम करने के राष्ट्रीय आंदोलन ,टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा इत्यादि के आंदोलनों में अखिलेश यादव ,प्रियंका गांधी समेत तमाम राष्ट्रीय नेताओ का समर्थन भी प्राप्त रहा है.
सौरभ ने इस विजय का श्रेय प्रदेश भर के कृषि छात्रों के समर्थन को देते हुए कहा की छात्रों की समस्याओं का तत्वरित समाधान और कृषि छात्रों की अस्मिता का मान रखना उनकी प्राथमिकता होगी.जल्द ही वह प्रदेश की कार्यकारिणी घोसित कर संगठनात्मक मज़बूती प्रदान करेंगे ताकि विश्व विद्यालयों के अंदर जारी हिटलरशाही प्रवत्ति के खिलाफ लड़ाई जारी रखी जा सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.