शामली, अमन यात्रा । शामली में कैराना में शुक्रवार शाम को भूरा बाईपास स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन एक्‍शन मोड में आ गया है। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। देर रात अधिकारियों के आदेश पर इस मामले में फैक्ट्री संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं अवैध फैक्ट्री के संचालक की तलाश में रातभर पुलिस ने हरियाणा में दबिश दी। मुख्य आरोपित पुलिस पकड़ में नहीं आने पर पुलिस ने उसके परिजनों व रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

अफसरों ने कार्रवाई को गठित की टीम

भूरा बाईपास रजवाहे की पटरी पर काफी दिनों से एक आचार बनाने की फैक्ट्री बंद पड़ी थी। उसे पानीपत निवासी राशिद ने किराए पर लेकर उस में अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री का संचालन शुरू कर दिया था,जिसमें 25 लोग काम कर रहे थे,लेकिन शुक्रवार को वहां पर केवल 9 लोग थे। शाम के समय लगभग 4:30 बजे फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ था। इस हादसे में चार लोगों के मौत हो गई थी। जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, दमकल विभाग अधिकारी सभी मौके पर पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच के लिए एक मजिस्ट्रेट स्तर की टीम भी गठित की है। देर रात शुक्रवार मामले में पुलिस ने उपनिरीक्षक शैलेंद्र गोड की ओर से विस्फोटक अधिनियम व धारा 304 में फैक्ट्री संचालक राशिद कलंदर शाह पानीपत हरियाणा व जमीन मालिक इक़बाल, रहीश व जावेद पुत्रगण जमशेद निवासी मोहल्ला आलकला कैराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने कहा कि कार्रवाई शुरू कर दी है।