कानपुर देहात: आगामी गणतंत्र दिवस और मतदाता दिवस के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों और दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने अधिकारियों से कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामय और भव्य रूप में किया जाए। उन्होंने शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी सरकारी भवनों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रकाशमय करने और सभी कार्यालयों में सफाई अभियान चलवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी के दिन सभी कार्यालयों में तय समय पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि वे विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ प्रभात फेरी, पेंटिंग, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता आयोजित करें।
इसके अतिरिक्त, जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भी महिला और पुरुष साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जैसा कि पिछले वर्षों में किया जाता रहा है। जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक और समयानुसार संपन्न हों। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस के आयोजन के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, उपायुक्त उद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.