औरैया, अमन यात्रा : जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं अन्य निर्माण कार्यों की जनपदीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। जनपदीय समीक्षा बैठक में 37 बिंदुओं पर शीर्ष विकास कार्यक्रमों, गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण एवं रखे गए पशुओं के रखरखाव, 50 लाख से अधिक लागत के सड़क भवन निर्माण कार्यों, एक करोड़ से अधिक लागत के पूर्ण कराए गए कार्यों, जिला पंचायत औरैया द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, एनआरएलएम, श्रम विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को नहरों का पानी तालाब में पहुंचाने एवं मनरेगा के तहत कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्लू को निर्देश दिए कि दिबियापुर बस स्टैंड में बने रोड को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। जिलाधिकारी ने सीवीओ को निर्देश दिए कि उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी से संपर्क स्थापित कर गौशाला के लिए भूसा उपलब्ध कराएं।बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य जनपद में चल रहे हैं उनमें निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाकर उन्हें समय के अंदर ही पूरा किया जाए एवं जो कार्रदायी संस्थाएं निर्माण कार्य कर रही है वह समय-समय पर अपने स्तर से गुणवत्ता चेक करती रहे। गठित समिति द्वारा भी निर्माण कार्य का का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं उनका गठित समिति के द्वारा सत्यापन कराने के पश्चात ही हैंड ओवर किया जाए। जो कमियां पायी जाये उन्हें दूर कराया जाए। बैठक में वनाधिकारी सुंदरेशा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डीएसटीओ बब्बन प्रसाद मौर्य व कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.