उत्तरप्रदेश
शाहजहांपुर : तांत्रिक की हैवानियत, निसंतान महिला के मुंह में ठूसा कपड़ा, गर्म चिमटे से नाजुक अंगों को दागकर की हत्या
तंत्र विद्या के नाम पर निसंतान महिला से हैवानियत की गई। ससुराल वालों की शह पर तांत्रिक ने उसे कई जगह गर्म चिमटे से दागा। निजी अंगों को जला दिया। वह बचने के लिए चीखी तो मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।
