ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए तथा उनकी समस्याओं का तत्काल गंभीरता से निस्तारण किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जायेगी। यह बात शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुवाई करते हुए उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने कही। शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 98 फरियादी अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।इस दौरान सर्वाधिक भूमि विवाद से संबंधित 34 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।वहीं पुलिस विभाग की कुल 14, बैधुत की 13,पूर्ति विभाग की तीन,खंड विकास अधिकारी अमरौधा 12,खंड विकास अधिकारी मलासा तीन,चकबंदी तीन तथा अन्य विभागों से संबंधित कुल 12 फरियादी अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी तथा क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने मिलजुलकर शिकायतों को सुना।प्राप्त शिकायतों में से कुल तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए गए।उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील में आने वाली शिकायतों की गंभीरता से जांच करने के बाद उनका निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि जिस विभाग से संबंधित शिकायत हो,उस विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौके पर जाकर शिकायत की निष्पक्ष ढंग से जांच करें तथा उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नही की जायेगी।
इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार,नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी,खंड विकास अधिकारी मलासा शिवगोबिंद पटेल,खंड विकास अधिकारी अमरौधा,हरगोविंद गुप्ता,वन क्षेत्राधिकारी छेदालाल, ई ओ पुखरायां अजय कुमार,उप खंड अधिकारी पुखरायां आर के वर्मा सहित तहसील के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.