कानपुर देहात

शिक्षकों का मित्र जैसा व्यवहार छात्रों को बनाता है कामयाब

शिक्षकों का छात्रों के साथ दोस्ताना या अपनेपन का व्यवहार उन्हें कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे छात्र परीक्षा में अच्छा रिजल्ट हासिल करते हैं और उनके असफल होने की आशंका बेहद कम हो जाती है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। शिक्षकों का छात्रों के साथ दोस्ताना या अपनेपन का व्यवहार उन्हें कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे छात्र परीक्षा में अच्छा रिजल्ट हासिल करते हैं और उनके असफल होने की आशंका बेहद कम हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया स्थित मैक्वेरी यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों द्वारा किए एक अध्ययन में ये निष्कर्ष सामने आए हैं। शोध में पाया गया कि चुनौतियों के अनुसार खुद को ढाल लेने वाले छात्रों के शैक्षणिक परिणाम अधिक सकारात्मक होते हैं। इनमें अपने काम के साथ अधिक प्रयास करना, बेहतर अध्ययन कौशल रखना और ऐसा न कर पाने वाले छात्रों की तुलना में स्कूल का अधिक आनंद लेना शामिल है। यह सब तभी संभव हो पाता है जब शिक्षकों का अपने छात्रों के प्रति मित्रवत व्यवहार होता है।
कैसे हुआ अध्ययन-
यह अध्ययन 292 सरकारी स्कूलों में 71861 हाईस्कूल के छात्रों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। बच्चों ने टेल देम फ्रॉम मी सर्वेक्षण में हिस्सा लिया। छात्रों की प्रतिक्रियाएं एक वर्ष के अंतराल पर दो बिंदुओं पर एकत्र की गईं। एक बार 2018 स्कूल वर्ष की शुरुआत में जब छात्र 7-11 वर्ष में थे और फिर एक साल बाद 2019 में जब वे 8-12 साल के थे। स्कूल महानगरीय, ग्रामीण और क्षेत्रीय इलाकों में थे। इसमें शिक्षकों से शैक्षणिक और भावनात्मक समर्थन, छात्रों की स्कूल से जुड़ी भावना और कक्षा में व्यवहार संबंधी सवाल शामिल किए गए। हमने पाया कि वे छात्र तो अपने शिक्षकों से मित्रवत व्यवहार बना सके उनका रिजल्ट अच्छा रहा।
क्या निष्कर्ष सामने आए-
1. रोजाना स्कूल आने को प्रेरित हुए शोध में शामिल बच्चों ने बताया कि शिक्षकों से अच्छे रिश्ते होने पर उन्हें स्कूल से जुड़े होने का अधिक एहसास हुआ। इसने उन्हें रोजाना स्कूल आने, शिक्षकों से सवाल पूछने, अलग समय निकालकर अपनी समस्याओं को हल करने के लिए प्रेरित किया। इससे उनका पढ़ाई पर अधिक मन लगा और पहले की तुलना में अच्छी ग्रेड या नंबर लाने में मदद मिली।
2. अलग-थलग महसूस करने लगे शिक्षकों से मित्रवत रिश्ते नहीं बना पाने वाले बच्चों ने स्कूल में खुद को अलग-थलग महसूस किया। ऐसे बच्चों ने माना कि वे तनाव और नकारात्मकता के शिकार हुए हैं। इससे वे कई बार स्कूल से अनुपस्थित रहे और इसका नतीजा उनके शैक्षणिक परिणामों पर पड़ा। शोधार्थियों ने कहा, इन बच्चों में व्यवहार की भी कमी पाई गई, जो शिक्षकों से प्रश्न करने में हिचकिचाते हैं।
अपनेपन को कैसे बढ़ावा दें-
1. बच्चों को डराने-धमकाने की जगह उनसे मित्र की तरह बात करना।
2. छात्रों में विश्वास बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना।
3.छात्रों को अपनी भावनाओं के प्रति जागरूक रहना सिखाना।
4. खराब रिजल्ट की वजह के बारे में बताना और सुधार के उपाय समझाना।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,छत से गिरकर युवक की मौत

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…

29 minutes ago

कानपुर देहात में यमुना में डूबे युवक का मिला शव,पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 20 घंटे के कड़ी मशक्कत कर निकाला शव

कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…

38 minutes ago

बच्चों के लिए आधार कार्ड बना जी का जंजाल, स्कूलों में नहीं हो पा रहा दाखिला

राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…

5 hours ago

तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत,परिजन बेहाल

कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…

5 hours ago

कानपुर देहात में दाह संस्कार में गया युवक यमुना में डूबा,एनडीआरफ तलाश में जुटी

कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…

18 hours ago

नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…

18 hours ago

This website uses cookies.