कानपुर देहात में महिला संबंधी अपराध में पॉस्को मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु थाना भोगनीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रविवार को मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु थाना भोगनीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रविवार को मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
अतिरिक्त निरीक्षक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 22 दिसंबर को अहरौली शेख पुखरायां कस्बा निवासी ब्रजेश कुमार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना भोगनीपुर पर जनपद जालौन के सिरसा कलार थाना अंतर्गत शेखपुर निवासी अनुरुद्ध उर्फ गोलू के विरुद्ध नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने संबंधी मामला पंजीकृत किया गया था।मामले में आरोपी फरार चल रहा था।पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
रविवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर मामले में वांछित चल रहे आरोपी अनुरुद्ध उर्फ गोलू को पुखरायां कस्बे के किसान सेवा आश्रम के निकट दबोच लिया।आरोपी को मेडिकल परीक्षण उपरांत न्यायालय भेज दिया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पुखरायां जितेंद्र तिवारी,कांस्टेबल आसिम व लालेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.