शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार न आता देख निरीक्षण अभियान एक सप्ताह के लिए बढ़ा आगे
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर बीएसए व उनकी टीम द्वारा परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण का सिलसिला 6 अगस्त 2022 तक जारी रहेगा लेकिन कई ब्लाकों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों के वेतन रोके जाने के बाद अब शिक्षक सतर्क हो गए हैं।

- स्कूलों के लगातार निरीक्षण अभियान के बाद शिक्षक सतर्क
कानपुर देहात, अमन यात्रा : महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर बीएसए व उनकी टीम द्वारा परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण का सिलसिला 6 अगस्त 2022 तक जारी रहेगा लेकिन कई ब्लाकों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों के वेतन रोके जाने के बाद अब शिक्षक सतर्क हो गए हैं। प्रथम सप्ताहिक निरीक्षण की अपेक्षा द्वितीय साप्ताहिक निरीक्षण में शिक्षक कम अनुपस्थित पाए गए हैं। प्रथम निरीक्षण अभियान 18 जुलाई 2022 से 24 जुलाई 2022 तक चला था जिसमें 3901 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। द्वितीय निरीक्षण अभियान 25 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक चला जिसमें 3599 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों की अनुपस्थिति दर में सुधार न आता देख महानिदेशक ने पुन: एक सप्ताह के लिए निरीक्षण अभियान बढ़ा दिया है। अब यह तृतीय चरण का निरीक्षण अभियान 1 अगस्त 2022 से 6 अगस्त 2022 तक लगातार जारी रहेगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्वयक, बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर पूर्व की भांति निरीक्षण करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.