राजेश कटियार , कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया इतनी तेज चल रही है कि 9 माह में 9 कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। बेसिक शिक्षा सचिवप्रताप सिंह बघेल ने बीएसए को पत्र जारी कर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर 19 नवंबर 2023 तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए को त्रुटिरहित वरिष्ठता सूची अपलोड करने का प्रमाणपत्र भी देना होगा। तय समय सीमा के अंतर्गत सूची अपलोड न करने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पत्र में लिखा है कि परिषद द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपदीय समिति द्वारा पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पदोन्नति / पदस्थापना राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ.प्र. लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन दिनांक 22 नवंबर 2023 को किया जायेगा। पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर प्रत्येक दशा में दिनांक 19 नवंबर 2023 तक अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में पदोन्नति / पदस्थापना की कार्यवाही बाधित होने की दशा में सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं पटल सहायक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
बता दें मई में वरिष्ठता सूची के सत्यापन के बाद जुलाई तक अपलोड करने को कहा गया था लेकिन अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के चलते यह प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। डेट पर डेट दी जा रही है, आदेश पर आदेश जारी किए जा रहे हैं, सिर्फ आदेशों में ही पदोन्नति हो रही है। शिक्षकों का कहना है कि समय से प्रमोशन न होने से उन्हें हर महीने औसतन ढाई से तीन हजार रुपयों का नुकसान हो रहा है। ज्यादातर स्कूलों में प्रभारी प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। शिक्षकों का कहना है कि कायदे से प्राइमरी स्कूलों में तीन साल में प्रमोशन मिल जाना चाहिए। अब एक बार फिर प्रक्रिया शुरू होने से उनमें उम्मीद तो जगी है पर वह पूरी होती नहीं दिख रही है।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि शिक्षक वरिष्ठता सूची तैयार कर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। निर्धारित समय तक सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करली जाएंगी।
कानपुर देहात: जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों और चोटों पर लगाम लगाने…
भोगनीपुर: वृंदावन धाम से पधारी कथावाचिका विशाखा सखी ने नाथू तालाब मंदिर परिसर, पुखरायां में…
कानपुर देहात: भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु (महिला एवं पुरुष)…
फतेहपुर: आज फतेहपुर शहर के बाकरगंज स्थित ग्रे एंड कंपनी में एक नया अध्याय जुड़…
कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। जिलाधिकारी…
कानपुर देहात में बीती मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों…
This website uses cookies.