शिक्षकों की लंबित समस्याओं के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपे ज्ञापन
शिक्षकों के विभिन्न लंबित प्रकरणों एवं चयन वेतनमान पत्रावलियों के निस्तारण के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।

- एरियर चयन वेतनमान एवं निस्तारित कार्यवाहियों के पत्र जारी नहीं होने का उठाया मुद्दा
कानपुर देहात। शिक्षकों के विभिन्न लंबित प्रकरणों एवं चयन वेतनमान पत्रावलियों के निस्तारण के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि संगठन द्वारा लगातार शिक्षकों की समस्याओं से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया जा रहा है जिस क्रम में कुछ प्रकरण खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निस्तारित कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजे गए हैं किंतु दो माह बाद भी उन पर कोई पत्र जारी नहीं किया गया।
जिसके संबंध में एक पत्र आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिया गया है। साथ ही चयन वेतनमान लगने हेतु लगभग 400 पत्रावलियां विभिन्न विकास खण्ड से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित की जा चुकी है जिनके संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से कार्रवाई लंबित है। वहीं दूसरी ओर कार्यालय वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक को भी ज्ञापन दिया गया जिसमें विभिन्न शिक्षकों के लंबित एरियर से संबंधित समस्याएं रखी गई साथ ही केवल बजट के अभाव में ऑनलाइन आवेदन निरस्तीकरण को न करने का अनुरोध किया गया क्योंकि एक बार पूरी प्रक्रिया को कराते हुए वित्त एवं लेखा अधिकारी के पोर्टल तक पहुंचाने में शिक्षक की अपार ऊर्जा खर्च हो जाती है।
साथ ही पिछले वर्ष नवंबर 2023 की एनपीएस कटौती अमरौधा के शिक्षकों के खाते में प्रदर्शित नहीं हो रही है जिसका निस्तारण करने का भी अनुरोध किया गया। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी महामंत्री सुनील कुमार सचान उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित ज्योत्सना गुप्ता जिला संयुक्त मंत्री विवेक पाल मीडिया प्रभारी नौशाद अहमद उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.