कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय और वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) जनपद कानपुर देहात द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के अति शीघ्र निस्तारण हेतु अपना ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख समस्याओं में आईवीआरएस (एमडीएम) के आधार पर संपूर्ण जनपद में 87 विद्यालयों के समस्त स्टाफ का रोका गया वेतन अतिशीघ्र बहाल किए जाने, विभिन्न कार्यवाही के द्वारा एक दिन का वेतन, एक माह का वेतन ,निलंबन के बाद बहाली का वेतन, अंतर्जनपदीय शिक्षकों का वेतन एरियर हेतु स्पष्ट आदेश निर्गत करने, माननीय न्यायालय के निर्देश पर नवनियुक्त शिक्षको के एरियर दिए जाने, चयन वेतनमान स्वीकृत करने हेतु जो पत्रावलियां कार्यालय स्तर पर अद्यतन हैं उनका निस्तारण करने, कंपोजिट ग्रांट की लिमिट अति शीघ्र यसएमसी के खातों में जारी किए जाने की मांग की गई, इसके साथ वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से संबंधित ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रमुख बिंदु चयन वेतनमान लगाने, विभिन्न शिक्षकों के एरियर भुगतान में अनावश्यक आपत्ति न लगाए जाने, वर्ष 2022-23 का बोनस भुगतान अतिशीघ्र करने, भविष्य निधि की लेखा पर्ची अतिशीघ्र जारी करने, सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों के विभिन्न भुगतान समय से किए जाने तथा एक ही तिथि में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों के भविष्य निधि धनराशि में अंतर समाप्त करते हुए सभी शिक्षकों की भविष्य निधि पासबुक भी जारी करने आदि विभिन्न शिक्षक समस्याओं को अवगत कराते हुए संगठन ने अति शीघ्र निस्तारण हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष एल बी सिंह, जिला मंत्री अशोक कुमार शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सचिन, जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह सचान, जिला संगठन मंत्री राम सेवक पाल, संगठन मंत्री दिनेश चंद्र दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आशीष राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.