शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग के रसूलाबाद ब्लॉक ईकाई के पदाधिकारियों ने बीईओ अजब सिंह को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिनका जल्द निस्तारण कराने की मांग की। ब्लॉक इकाई अध्यक्ष मयंक मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट तो उपलब्ध करा दिया गया है परंतु उसको सक्रिय करने हेतु सरकारी सिमकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है
कानपुर देहात। शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक संवर्ग के रसूलाबाद ब्लॉक ईकाई के पदाधिकारियों ने बीईओ अजब सिंह को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिनका जल्द निस्तारण कराने की मांग की। ब्लॉक इकाई अध्यक्ष मयंक मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट तो उपलब्ध करा दिया गया है परंतु उसको सक्रिय करने हेतु सरकारी सिमकार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। शिक्षकों पर अपनी व्यक्तिगत आईडी से सिम खरीदने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है जो कि नियमानुकूल नहीं है जिसका संगठन पुरजोर तरीके से विरोध करता है।
ब्लॉक इकाई के महामंत्री हेमंत सिंह गौर ने बताया कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार के अवकाश की भी मांग की गई है। इस ज्ञापन को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया गया जिससे शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण हो सके। ज्ञापन के साथ बीईओ अजब सिंह को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर मण्डल के मण्डलीय मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता एवं ब्लॉक संगठन मंत्री गौरव सिंह गौर द्वारा संगठन का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया गया। इस दौरान पुनीत अवस्थी, नागेंद्र, आदर्श सिंह, अर्पित कृष्णा, पवन यादव, राकेश मिश्रा, मुकेश दिवाकर, सचिन छाबड़ा, राहुल सिंह आदि भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।