कानपुर देहात में बीमारी से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या,परिजन बेहाल
कानपुर देहात में शनिवार देर रात एक विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार देर रात एक विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के मजरा मुन्ना निवादा का है।यहां के निवासी श्रीपाल ने अपनी बेटी अनीता 22 वर्ष की शादी 14 फरवरी 2024 को शिवली कोतवाली के शोभन गांव के मजरा बैरी बस्ता कॉलोनी निवासी बाबूराम के साथ की थी।वह सिर की बीमारी से परेशान रहती थी।सोमवार को वह ससुराल से अपने मायके मुन्ना नेवादा आई थी।शनिवार देर रात उसने खाना खाने के बाद घर के अंदर जीने में रखी बल्ली के सहारे फांसी लगा ली।
जिसके चलते उसकी मौत हो गई।बेटी की मौत से उसकी मां बदहवास हो गई।जबकि बहन अर्चना,स्नेहा,व नेहा तथा भाई शिवा का रो रो कर बुरा हाल था।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले में कोतवाल कृष्णा नंद राय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या विवाहिता द्वारा बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.