शिक्षकों के प्रयासों से ही भारत बनेगा पुनः विश्व गुरु : प्रो निरंकार प्रसाद तिवारी
समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विषय पर बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशाला संपन्न

- कानपुर देहात में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा "समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047" पर एक कार्यशाला का आयोजन।
- मुख्य अतिथि प्रो. निरंकार प्रसाद तिवारी ने शिक्षकों से भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए भारतीय ज्ञान और संस्कृति को शिक्षा से जोड़ने की अपील की।
- उन्होंने शिक्षकों से ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ावा देने और विकास में योगदान देने के लिए कहा।
- वक्ताओं ने पिछले 8 सालों में कृषि, उद्योग, सौर ऊर्जा, एक्सप्रेसवे और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
- नागरिकों से 'विकसित भारत' के लिए 5 अक्टूबर तक एक ऐप के माध्यम से अपने सुझाव देने का आह्वान किया गया।
कानपुर देहात। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक कार्यशाला अकबरपुर में रूरा रोड स्थित शांति उपवन सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएवी कॉलेज कानपुर के सेवानिवृत प्रोफेसर निरंकार प्रसाद तिवारी ने बताया कि 2047 तक हमें विश्वगुरु की उपाधि पुनः हासिल करने हेतु अपनी शिक्षा व्यवस्था में भारतीय ज्ञान, विज्ञान, जीवन, दर्शन को जोड़ना होगा। शिक्षकों को चाहिए कि जिस भी ग्रामीण क्षेत्र में उनकी नियुक्ति हो वहां के लोगों को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ते हुए भारत की विकास यात्रा को आगे की ओर ले जाने का कार्य करें।
ये भी पढ़े- टीईटी की अनिवार्यता को लेकर शिक्षक ना हो निराश – प्रदीप कुमार तिवारी
विगत 8 वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर सख्ती, महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा, कानून और परंपराओं का सम्मान, पर्यटन स्थलों का विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के कई कार्य किए हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ से आए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत अभियंता कुंज बिहारी लाल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कृषि में नवाचार, उद्योगों का विकास, सौर ऊर्जा में वृद्धि, निवेश के अवसर, भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास, आधुनिक सुविधाओं युक्त एक्सप्रेसवे और सड़क मार्ग में सुधार हमें दिखाई पड़ रहा है।
सरकार द्वारा विकसित भारत बनाने हेतु आपके सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं अगले 5 अक्टूबर तक इस ऐप के माध्यम से आप अपने सुझाव सरकार को भेज सकते हैं। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, एसआरजी संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, अनंत त्रिवेदी, एआरपी अग्नीश कुमार, अमित तिवारी, महाराज सिंह, ज्ञान बाबू, वरुण बाजपेई, अजय वर्मा, हर्षा नागपाल, कुलदीप सैनी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मानवेंद्र सिंह, पंकज संखवार, योगेंद्र त्रिवेदी, नईम अहमद एवं बड़ी संख्या में शिक्षक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.