यूपी : एक दिन में रिकॉर्ड 298 लोगों की मौत, 35 हजार से ज्यादा नये मरीज
यूपी में सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं. गुरुवार को 298 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है.

लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में इस वायरस से रिकॉर्ड 298 और लोगों की मौत हो गई और 35,156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 35156 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं, इस अवधि में 25613 मरीज ठीक भी हुए हैं.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 309237 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. राज्य में अब तक कुल 1217955 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 896477 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 225000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक चार करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.